विशाखापत्तम: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 में बांग्लादेश पर एकतरफा जीत हासिल की है। टीम को 10 विकेट से जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की बैटिंग खुलकर नहीं खेल पाई। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 198 रन पर रोक दिया। इसके बाद एलिसा हीली की तूफानी सेंचुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है।
हीली ने 73 गेंद पर शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 84 गेंद पर शतक ठोका था। इस मैच में उन्होंने 73 गेंद पर शतक लगा दिया। यह महिला विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से वह 113 रन बनाकर नाबाद रहीं। फोएबे लीचफील्ड ने 72 गेंद पर 84 रनों का योगदान दिया। दोनों बैटर के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई। महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार 10 विकेट से मुकाबला जीता है।
महिला वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक
71 बॉल- डिएंड्रा डॉटिन बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
73 बॉल- एलिसा हीली बनाम बांग्लादेश, विशाखापत्तनम (2025)
76 बॉल- नेट साइवर-ब्रंट बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
77 बॉल- ऐश गार्डनर बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर (2025)
79 बॉल- नेट साइवर-ब्रंट बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन (2022)
शोभना को नहीं मिला किसी का साथ
एलेना किंग (18 रन पर दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहैम (22 रन पर दो विकेट), एनाबेल सदरलैंड (41 रन पर दो विकेट) और ऐशलेग गार्डनर (48 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से शोभना मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा और 80 गेंद में नौ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज रूबया हैदर ने भी 44 रन की उम्दा पारी खेली।
शोभना और रूबया के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश की पारी कभी भी जरूरी गति नहीं पकड़ पाई। रूबया और फरगाना हक ने नौ ओवर में 32 रन जोड़कर बांग्लादेश को सतर्क शुरुआत दिलाई। मेगान शुट (11 रन पर एक विकेट) ने फरगाना को स्लिप में बेथ मूनी के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। रूबया ने आक्रामक रुख अपनाया और अपनी 59 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। कप्तान निगार सुल्ताना 35 गेंद में 12 रन की पारी के दौरान संघर्ष करती दिखीं। लेग स्पिनर एलेना ने उन्हें विकेटकीपर कप्तान एलिसा हीली के हाथों स्टंप कराया। मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे छोर से लगातार विकेट गंवाए।
हीली ने 73 गेंद पर शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 84 गेंद पर शतक ठोका था। इस मैच में उन्होंने 73 गेंद पर शतक लगा दिया। यह महिला विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से वह 113 रन बनाकर नाबाद रहीं। फोएबे लीचफील्ड ने 72 गेंद पर 84 रनों का योगदान दिया। दोनों बैटर के बीच 202 रनों की साझेदारी हुई। महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार 10 विकेट से मुकाबला जीता है।
महिला वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक
71 बॉल- डिएंड्रा डॉटिन बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
73 बॉल- एलिसा हीली बनाम बांग्लादेश, विशाखापत्तनम (2025)
76 बॉल- नेट साइवर-ब्रंट बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
77 बॉल- ऐश गार्डनर बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर (2025)
79 बॉल- नेट साइवर-ब्रंट बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन (2022)
शोभना को नहीं मिला किसी का साथ
एलेना किंग (18 रन पर दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहैम (22 रन पर दो विकेट), एनाबेल सदरलैंड (41 रन पर दो विकेट) और ऐशलेग गार्डनर (48 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से शोभना मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा और 80 गेंद में नौ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज रूबया हैदर ने भी 44 रन की उम्दा पारी खेली।
शोभना और रूबया के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश की पारी कभी भी जरूरी गति नहीं पकड़ पाई। रूबया और फरगाना हक ने नौ ओवर में 32 रन जोड़कर बांग्लादेश को सतर्क शुरुआत दिलाई। मेगान शुट (11 रन पर एक विकेट) ने फरगाना को स्लिप में बेथ मूनी के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। रूबया ने आक्रामक रुख अपनाया और अपनी 59 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। कप्तान निगार सुल्ताना 35 गेंद में 12 रन की पारी के दौरान संघर्ष करती दिखीं। लेग स्पिनर एलेना ने उन्हें विकेटकीपर कप्तान एलिसा हीली के हाथों स्टंप कराया। मोस्तरी ने एक छोर संभाले रखा लेकिन बांग्लादेश ने दूसरे छोर से लगातार विकेट गंवाए।
You may also like
Sleep Alert: क्या आप रात के 1 से 3 बजे के बीच अचानक जाग जाते हैं? इस बीमारी का हो सकता है खतरा
Kantara Chapter 1: बड़े पर्दे पर गरदा उड़ाने के बाद अब OTT पर रिलीज को तैयार हैं कांतारा!
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता