नई दिल्ली: महिला विश्व कप 2025 में गुरुवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कमेंटेटर सना मीर ने मैच के दौरान 'आजाद कश्मीर' का जिक्र किया। उनकी तरफ से यह बयान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान आया। उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मच गया। इसके बाद सना मीर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग शुरू हो गई है।
सना मीर ने नतालिया परवेज के बारे में बात करते समय इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा- नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं। वो लाहौर में बहुत क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अपना अधिकांश क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।' इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। भारतीय क्रिकेट फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई से इस मामले में दखल देने को कहा।
आईसीसी के नियमानुसार ये साफ है कि कोई भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ से जुड़े सदस्य और मुकाबले के दौरान उससे जुड़ा कोई भी अधिकारी राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकता है। सना मीर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का आजाद कश्मीर बोलकर संबोधित किया था।
पाकिस्तान को करारी हार मिली
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। रुबिया हैदर के संयमित अर्धशतक और कप्तान निगार सुल्ताना के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी ने मेहमान टीम को कोलंबो में शानदार जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम के दो विकेट गिर गए। 39वें ओवर में पाकिस्तान की पारी सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई।
130 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को शुरुआत में परेशानी झेलनी पड़ी। फरगाना होक और शर्मिन अख्तर के विकेट जल्दी गिर गए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 23 रन था। इसके बाद 28 वर्षीय रुबिया हैदर ने संयमित खेल दिखाया और एक छोर से रन बनाने शुरू किए। उन्होंने 77 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली और निगार सुल्ताना (44 गेंदों में 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश ने 113 गेंदें रहते हुए केवल 31.1 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए।
सना मीर ने नतालिया परवेज के बारे में बात करते समय इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा- नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं। वो लाहौर में बहुत क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अपना अधिकांश क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।' इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। भारतीय क्रिकेट फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई से इस मामले में दखल देने को कहा।
आईसीसी के नियमानुसार ये साफ है कि कोई भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ से जुड़े सदस्य और मुकाबले के दौरान उससे जुड़ा कोई भी अधिकारी राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकता है। सना मीर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का आजाद कश्मीर बोलकर संबोधित किया था।
Shocking to hear a Pakistani commentator call a player “from Azad Kashmir” on air during the #ICCWomensWorldCup2025 match@ICC @BCCI — is such propaganda acceptable?
— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) October 2, 2025
And then Pakis and liberals cry “keep politics away from sports”? pic.twitter.com/mIMq4IPbhc
What the hell is “Azaad Kashmir” @ICC @BCCI ?
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 2, 2025
You must take a stern action against this Pakistani commentator and send her back packing from India @JayShah @MithunManhas !! pic.twitter.com/CmeiqQmzGj
Who tf is this lady commentator saying a player comes from ‘Azaad Kashmir’
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) October 2, 2025
Didn’t know you’ve given commentators the job of deciding which Kashmir is azaad and which isn’t @ICCpic.twitter.com/T6bVWSc3jM
पाकिस्तान को करारी हार मिली
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। रुबिया हैदर के संयमित अर्धशतक और कप्तान निगार सुल्ताना के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी ने मेहमान टीम को कोलंबो में शानदार जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम के दो विकेट गिर गए। 39वें ओवर में पाकिस्तान की पारी सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई।
130 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को शुरुआत में परेशानी झेलनी पड़ी। फरगाना होक और शर्मिन अख्तर के विकेट जल्दी गिर गए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 23 रन था। इसके बाद 28 वर्षीय रुबिया हैदर ने संयमित खेल दिखाया और एक छोर से रन बनाने शुरू किए। उन्होंने 77 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली और निगार सुल्ताना (44 गेंदों में 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश ने 113 गेंदें रहते हुए केवल 31.1 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए।
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट