टीवी के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर अपनी बेटी एकलीन का चेहरा फैंस को दिखाया है। बेटी के साथ उनका कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें युविका अपनी लाडली को प्रसाद खिलाती दिख रही हैं।
टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने एक साल तक बेटी का चेहरा छिपाए रखने के बाद फाइनली गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर उन्होंने बेटी एकलीन के चेहरे को दुनिया को दिखा दिया है।
पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे
प्रिंस नरूला और युविका का ये वीडियो गुरुद्वारे के बाहर से आया है, जिसमें दोनों बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रिंस की गोद में उनकी लाडली हैं और मां बिटिया रानी को कुछ खिलाती दिख रही हैं। हर बार बेटी का चेहरा कैमरे से दूर करने वाले ये कपल इस बार पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे। बेटी की झलकियों को देखकर लोगों ने उसके लिए क्यूट और उसे डॉल जैसी कहा है।
दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं
इन झलकियों ने इन सितारों से जुड़ी उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है जिसमें दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं। हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के व्लॉग पर युविका ने महीनों की चुप्पी के बाद इन अफवाहों पर विराम लगाया था।
युविका ने कहा था- यह एक बुरी नजर थी
जब सुनीता ने उन्हें लेकर चल रही इन अफवाहों का जिक्र किया तो युविका ने कहा था, 'यह एक बुरी नजर थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।'
रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी मुलाकात
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली। शादी के करीब 6 साल बाद युविका ने जून 2024 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर में अपनी बच्ची एकलीन का स्वागत किया।
टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने एक साल तक बेटी का चेहरा छिपाए रखने के बाद फाइनली गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर उन्होंने बेटी एकलीन के चेहरे को दुनिया को दिखा दिया है।
पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे
प्रिंस नरूला और युविका का ये वीडियो गुरुद्वारे के बाहर से आया है, जिसमें दोनों बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रिंस की गोद में उनकी लाडली हैं और मां बिटिया रानी को कुछ खिलाती दिख रही हैं। हर बार बेटी का चेहरा कैमरे से दूर करने वाले ये कपल इस बार पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे। बेटी की झलकियों को देखकर लोगों ने उसके लिए क्यूट और उसे डॉल जैसी कहा है।
दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं
इन झलकियों ने इन सितारों से जुड़ी उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है जिसमें दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं। हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के व्लॉग पर युविका ने महीनों की चुप्पी के बाद इन अफवाहों पर विराम लगाया था।
युविका ने कहा था- यह एक बुरी नजर थी
जब सुनीता ने उन्हें लेकर चल रही इन अफवाहों का जिक्र किया तो युविका ने कहा था, 'यह एक बुरी नजर थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।'
रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी मुलाकात
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली। शादी के करीब 6 साल बाद युविका ने जून 2024 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर में अपनी बच्ची एकलीन का स्वागत किया।
You may also like

Mahua Voting Live: महुआ में लालू के बागी लाल तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से सीधी जंग, यहां देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

अमल मलिक की आंटी को फरहाना के परिवार ने भेजा नोटिस और मांगा 1 करोड़ का मुआवजा, एक्ट्रेस को कहा था 'आतंकवादी'

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद फिर चर्चा में न्यूयॉर्क, अमेरिका की राजधानी ना होते हुए भी इतना अहम क्यों?




