नई दिल्ली: लाल किला पर कार धमाके को लेकर मंगलवार को जांच एजेंसियों ने कार की रूट मैपिंग की। ब्लास्ट में इस्तेमाल आई-20 कार का पूरा रोड मैप तैयार किया। जिसकी कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। हर जगह डॉ उमर गाड़ी में नजर आया है।
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
- धमाके वाली 120 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी।
- इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
- सुबह 8:23 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोल पंप के पास से गुजरती दिखाई दी।
- इसके बाद ये कार दोपहर 3:14 बजे लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई। ये कार इस पार्किंग में करीब साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही।
- शाम 6:21 बजे कार एक बार फिर से पार्किंग से बाहर निकलती दिखाई दी। लाल किले की तरफ बढ़ी। इस इलाके मे उस वक्त काफी भीड़ भाड़ थी। सिर्फ 30 मिनट बाद यानी शाम 6:52 बजे चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ
You may also like

अल कायदा लिंक, सीक्रेट मीटिंग, कुर्ला में मस्जिद के ऊर्दू टीचर के घर महाराष्ट्र ATS का छापा, गैजेट्स जब्त

ind vs sa: साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले ही मैच में इस दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे जडेजा

सैमसन-जडेजा डील पर अड़चन, राजस्थान रॉयल्स को भुगतनी पड़ रही भारी कीमत

लाल किला ब्लास्ट के बाद NIA का तगड़ा एक्शन, स्पेशल टीम बनाकर करने जा रही ये बड़ा काम

गलत साबित होंगे एग्जिट पोल के नतीजे, बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार: मृत्युंजय तिवारी




