Next Story
Newszop

पशु तस्करों का शिकार छात्र के परिजन MLA पर भड़क गए, घर पहुंचे तो लोग बोले- अब क्या करने आए हैं? जाइए वापस

Send Push
प्रमोद पाल, गोरखपुर: यूपी की सीएम सिटी गोरखपुर के महुआचापी गांव में बीते दिनों 19 वर्षीय होनहार छात्र की गो तस्करों द्वारा हत्या कर देने के बाद से माहौल बेहद गंभीर नजर आ रहा है। इसी दौरान बुधवार की शाम स्थानीय विधायक महेंद्र पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ मृतक के परिजनों से मिलने और सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। लेकिन वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का जमकर सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने "महेंद्र पाल वापस जाओ" के नारे लगाते हुए जमकर विरोध किया और उनकी कोई बात सुनने से इनकार कर दिया। हालांकि विधायक ने लोगों को समझाने और उनके एवं सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने की बहुत कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।



गोरखपुर में 15 और 16 सितंबर की रात 19 वर्षीय छात्र की गो-तस्करों द्वारा निर्ममता से हत्या कर लाश को गांव से 4 किलोमीटर दूर फेंक देने के बाद माहौल बेहद खराब चल रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार प्रोटेस्ट जारी है। इसी बीच ग्रामीणों की पुलिस से कई बार झड़प भी हो चुकी है, पथराव में पुलिसकर्मी घायल भी हो चुके हैं। ऐसे में जो भी शख्स पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में पहुंच रहा है, उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।



इसी बीच पिपराइच विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेंद्र पाल सिंह बुधवार की शाम मृतक दीपक गुप्ता के परिजनों से मिलने गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया, और उनके खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि आप यहां से वापस जाइए, यहां क्या करने आए हैं ?अब आपका यहां कोई काम नहीं। इस दौरान विधायक ने लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण बेहद खफा थे। वह उनकी कोई बात नहीं सुनना चाहते थे।



ग्रामीणों का साफ कहना था कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का अंजाम है यह दिल दहला देने वाली घटना, हमें अब किसी नेता की आवश्यकता नहीं। इसी बीच मीडिया ने जब विधायक से सवाल पूछना शुरू किया तो विधायक मीडिया के सवालों पर भी घिरते दिखे और खुद को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान मीडिया की तरफ से लगातार सवाल पर सवाल पूछे जाते रहे और विधायक खुद बैकफुट पर जाते दिखे।



ग्रामीणों का कहना था कि जब हमें पुलिस की आवश्यकता थी तो पुलिस नहीं आई, जब नेता की जरूरत थी तो नेता नहीं आए, अब सभी राजनीति करने यहां आ रहे हैं। हमें किसी नेता की आवश्यकता नहीं, हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया जाए। गांव से महज चंद दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन रात में कई फोन करने के बावजूद पुलिसकर्मी समय से नहीं पहुंच पाए।



इसी कारण आरोपी भागने में सफल रहे और हमने हमारे प्रिय दीपक को खो दिया। पुलिस अगर मौके पर समय से पहुंची होती तो यह घटना नहीं होती। लेकिन सुबह आरोपियों में से एक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पिटाई की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उसे अपने साथ लेकर चली गई।

Loving Newspoint? Download the app now