मोहित सिंह राठौड़ नाम के एक शख्स ने एक्स पर लिखा है, 'एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में यात्री आईजीआई एयरपोर्ट (T1) पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। पायलट के मुताबिक, यह देरी ATC सिस्टम फेल होने की वजह से हुई है। पायलट ने बताया कि इस खराबी के कारण कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही है। लेकिन यात्री हैरान हैं क्योंकि वे साफ देख सकते हैं कि उसी रनवे से दूसरे हवाई जहाज उड़ रहे हैं।'
Sitting idle inside an Air India Express flight for over 1.5 hours now at IGI Airport (T1).
— Mohit Singh Rathore (@MohitSRathore) November 7, 2025
As per the pilot, the delay is due to an ATC system failure, and no flights are being allowed to depart. Surprising though — I can clearly see aircraft taking off from the same runway.… pic.twitter.com/NMqyOmlNVn
सुरक्षा और समय दांव परउन्होंने लिखा है कि आज के जमाने में जब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है, ऐसे में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम का फेल होना और ऑपरेशन का इतने लंबे समय तक रुक जाना बहुत हैरान करने वाला है। ऐसे महत्वपूर्ण सिस्टम में क्या कोई बैकअप प्लान या सुरक्षा का इंतजाम नहीं है? यात्रियों को पूरी जानकारी और समय पर सूचना मिलनी चाहिए, खासकर जब उनकी सुरक्षा और फ्लाइट का समय दांव पर लगा हो।
एडवाइजरी जारी दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि एटीसी सिस्टम में खराबी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी हो रही है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री अपडेट के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।
Delhi Airport issues a statement - "Due to a technical issue with the Air Traffic Control (ATC) system, flight operations at IGIA are experiencing delays. Their team is actively working with all stakeholders including DIAL to resolve it at the earliest. Passengers are advised to… pic.twitter.com/RZgYFTFatQ
— ANI (@ANI) November 7, 2025
इंडिगो ने जताया खेददिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से सफर कर रही नेहा नाम की एक यात्री ने एक्स पर बताया कि उनकी फ्लाइट सुबह 6:10 बजे की थी। लेकिन अभी तक उड़ान नहीं भर पाई है। उन्होंने बताया कि पायलट ने कहा है कि अभी करीब एक घंटा और लगेगा। नेहा ने नाराजगी जताई क्योंकि उन्हें सुबह 10:30 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी है।
नेहा की इस पोस्ट पर इंडिगो ने खेद जताया और कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी समस्या के कारण फ्लाइट उड़ने में देरी हो रही है। इंडिगो ने लिखा, 'असुविधा के लिए खेद है। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम होने की वजह से फ्लाइट में देरी हुई है। हम आपको यकीन दिलाते हैं कि हमारी टीम जल्द से जल्द विमान को उड़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच आपके सहयोग की हम सराहना करते हैं।'
Hi, we regret the inconvenience caused. The flight is delayed due to the consequential impact of air traffic congestion at Delhi Airport. We assure you that our team is doing its best to get the aircraft airborne at the earliest. Your understanding during this interim is highly…
— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2025
सरकार ने कहा- सही करने की कोशिश जारीफ्लाइट में देरी को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का बयान सामने आया है। एएआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि तकनीकी खामी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उड़ने और उतरने में देरी हो रही है। फ्लाइट को मैन्युअल तरीके से कंट्रोल किया जा रहा है।
Flight operations at Delhi Airport are experiencing delays due to a technical issue in the Automatic Message Switching System (AMSS), which supports Air Traffic Control data. Controllers are processing flight plans manually, leading to some delays. Technical teams are working to…
— Airports Authority of India (@AAI_Official) November 7, 2025
400 से ज्यादा फ्लाइट पर असरयह समस्या गुरुवार 6 नवंबर की शाम से शुरू हुई, जिससे आने-जाने वाली दोनों तरह की उड़ानों पर असर पड़ा है। सॉफ्टवेयर की इस दिक्कत की वजह से दोपहर 3 बजे तक 400 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा। वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक्स पर एक सूचना जारी कर कहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में एक तकनीकी समस्या के कारण IGIA में उड़ान संचालन में देरी हो रही है। उनकी टीम सभी संबंधित पक्षों, जिसमें DIAL भी शामिल है, के साथ मिलकर इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है।
पहले भी आई हैं समस्याएंयह पहली बार नहीं है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह की समस्या आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में एयरपोर्ट ने स्वीकार किया था कि एक तकनीकी खराबी के कारण कुछ एयरलाइंस को चेक-इन प्रक्रियाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बार-बार होने वाली इन दिक्कतों से यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ रहा है।
You may also like

'बारामूला' के मानव कौल बोले- सबसे बेहतरीन थे चॉल में बिताए वो दिन, अमीर घरों के बच्चे आर्टिस्ट ही नहीं बन पाते

यूपी : पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 'हर-हर महादेव' के नारों से गूंजा पूरा बनारस

Anjali Arora Sexy Video : सोशल मीडिया पर आग लगा रहा अंजली अरोड़ा का बोल्ड डांस वीडियो, फैंस के उड़ गए होश

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: फाइनेंस कर्मियों से ₹2.19 लाख की डबल लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

बर्थडे: तिलक वर्मा ने इस वजह से लिया क्रिकेटर बनने का फैसला, पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर




