Next Story
Newszop

आटा पिसाने को कहा तो किया धारदार हथियार से हमला... अमेठी में पत्नी ने की बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या

Send Push
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से पति की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आटा पिसाने पर शुरू हुआ विवाद हत्याकांड के बाद समाप्त हुआ। दरअसल, अमेठी जिले में बुधवार को एक महिला ने अपनी बेटी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि गौरीगंज थानाक्षेत्र के चंदईपुर गांव में रहने वाले राम अंजोर (55) की उसकी पत्नी लखराजी चौहान और बेटी अमिता ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।



पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। हालांकि, मामले की पूछताछ के दौरान आटा पिसाने को लेकर विवाद शुरू होने की बात सामने आई है।



गेहूं पिसाने को लेकर विवादसुबह करीब 11 बजे राम अजोर की पत्नी लखराजी ने उनसे गेहूं चक्की पर देने के लिए कहा। शराब के नशे में धुत राम अजोर ने इस बात पर नाराज होकर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उनकी 18 वर्षीय बेटी अमिता भी पिता के हमले का शिकार हो गई। इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर लाठी-डंडों से पलटवार किया। हमले में राम अजोर की मौके पर ही मौत हो गई।



बड़ी बेटी ने दी सूचनाघटना के बाद अमिता ने लखनऊ में रह रही अपनी बड़ी बहन ममता को फोन किया। करीब तीन घंटे तक शव घर में ही पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। बड़ी बेटी ममता के आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ अखिलेश वर्मा, थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मां-बेटी को हिरासत में लिया गया।

image

बड़ी बेटी की तहरीर पर केस दर्जबड़ी बेटी ममता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ममता ने बताया कि उनके पिता रोजाना शराब पीकर आते थे और मां व बहनों के साथ मारपीट करते थे। घटना के दिन भी उन्होंने हमला किया था, जिसके बाद विवाद ने भयावह रूप ले लिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि घरेलू विवाद में मां-बेटी ने व्यक्ति को पीटा था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now