नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के जिस युवा पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हैं, उसका सीनियर डेब्यू होने का स्टेज सज गया है। कतर के दोहा में 14 से 23 नवंबर तक होने जा रही राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी जितेश शर्मा को दी गई है। इस टीम में महज 14 साल 222 दिन की उम्र के वैभव सूर्यवंशी को भी चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अंडर-19 मैचों तक में अपने से कहीं बड़ी उम्र के गेंदबाजों के खिलाफ वैभव ने जबरदस्त खेल दिखाया है। अब उनका जलवा इस 'मिनी एशिया कप' में पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान के खिलाफ वैभव के बल्ले का जौहर आपको कब और कहां देखने को मिलेगा, चलिए ये हम आपको बताते हैं।   
   
वैभव को इन प्लेयर्स के साथ चुना गया है टीम मेंअजीत अगरकर के नेतृत्व वाले सीनियर सलेक्शन पैनल ने मंगलवार (4 नवंबर) को इंडिया-ए टीम की घोषणा की है। इस टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को दी गई है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। जितेश के अलावा टीम में नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, वैभव सूर्यवंशी, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यास्क, युद्धवीर सिंह, अभिषेक पोरेल (दूसरे विकेटकीपर) और सुयश शर्मा को जगह मिली है।
     
पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन खेलेंगे वैभवराइजिंग स्टार एशिया कप में 8 टीमें खेल रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हांग कांग, अफगानिस्तान और यूएई शामिल हैं। भारतीय टीम को ग्रुप-बी में पाकिस्तान, ओमान व यूएई के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला 16 नवंबर को होग। इस मैच में वैभव का खेलना तय माना जा रहा है, जिन्हें जल्दी से जल्दी सीनियर टीम इंडिया में मौका देने की अपील कई दिग्गज प्लेयर कर चुके हैं। ओमान के खिलाफ भारत का मैच 18 नवंबर को होगा।
     
अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान बन सकते हैं वैभववैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया गई इंडिया अंडर-19 के लिए वनडे और यूथ टेस्ट मैचों में जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वहां अपने छक्कों से दुनिया भर के दिग्गजों को हैरान कर दिया है। हालांकि इसके बाद वे भारत लौटने पर चार टीमों वाली घरेलू अंडर-19 चैलेंजर सीरीज से गायब हो गए थे, जिसके लिए बीसीसीआई ने उनसे जवाब भी तलब किया था। इस अंडर-19 चैलेंजर सीरीज को अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के सलेक्शन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाए जाने के संकेत मिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपना जवाब बोर्ड के पास दाखिल कर दिया है और सलेक्शन कमेटी उससे संतुष्ट है। ऐसे में कप्तानी के लिए उनका दावा अब भी बरकरार है। बोर्ड के सीनियर सूत्रों के मुताबिक, यदि वैभव इंडिया-ए के लिए कतर में बढ़िया खेल दिखाएंगे तो उनकी कप्तानी पक्की हो जाएगी।
  
वैभव को इन प्लेयर्स के साथ चुना गया है टीम मेंअजीत अगरकर के नेतृत्व वाले सीनियर सलेक्शन पैनल ने मंगलवार (4 नवंबर) को इंडिया-ए टीम की घोषणा की है। इस टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को दी गई है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। जितेश के अलावा टीम में नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, वैभव सूर्यवंशी, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यास्क, युद्धवीर सिंह, अभिषेक पोरेल (दूसरे विकेटकीपर) और सुयश शर्मा को जगह मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन खेलेंगे वैभवराइजिंग स्टार एशिया कप में 8 टीमें खेल रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हांग कांग, अफगानिस्तान और यूएई शामिल हैं। भारतीय टीम को ग्रुप-बी में पाकिस्तान, ओमान व यूएई के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला 16 नवंबर को होग। इस मैच में वैभव का खेलना तय माना जा रहा है, जिन्हें जल्दी से जल्दी सीनियर टीम इंडिया में मौका देने की अपील कई दिग्गज प्लेयर कर चुके हैं। ओमान के खिलाफ भारत का मैच 18 नवंबर को होगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान बन सकते हैं वैभववैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया गई इंडिया अंडर-19 के लिए वनडे और यूथ टेस्ट मैचों में जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वहां अपने छक्कों से दुनिया भर के दिग्गजों को हैरान कर दिया है। हालांकि इसके बाद वे भारत लौटने पर चार टीमों वाली घरेलू अंडर-19 चैलेंजर सीरीज से गायब हो गए थे, जिसके लिए बीसीसीआई ने उनसे जवाब भी तलब किया था। इस अंडर-19 चैलेंजर सीरीज को अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के सलेक्शन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाए जाने के संकेत मिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपना जवाब बोर्ड के पास दाखिल कर दिया है और सलेक्शन कमेटी उससे संतुष्ट है। ऐसे में कप्तानी के लिए उनका दावा अब भी बरकरार है। बोर्ड के सीनियर सूत्रों के मुताबिक, यदि वैभव इंडिया-ए के लिए कतर में बढ़िया खेल दिखाएंगे तो उनकी कप्तानी पक्की हो जाएगी।
You may also like

बंगाल में SIR पर संग्राम, सड़क पर ममता का मार्च, कहा- बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही बीजेपी

मणिपुर : असम राइफल्स ने 30 एकड़ अफीम की खेती उजाड़ी, करोड़ों का मादक पदार्थ नष्ट

ग्वादर से गल्फ तक ड्रग्स का रूट: कैसे समुद्री मार्ग से पाकिस्तान चला रहा है अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों का कारोबार, जाने कैसे ?

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं लौरा वोल्वार्ड्ट

दिल्ली: फर्श बाजार में घर के बाहर चली गोली, रंगदारी की कॉल का दावा




