गुरुग्राम : 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। राधिका के पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपनी बेटी को सफल टेनिस खिलाड़ी बनाने के लिए काफी पैसे और मेहनत लगाई थी। लेकिन एक बहस के बाद उसने राधिका को कोचिंग छोड़ने के लिए कहा। राधिका का इस पर नाराज़ होना दोनों के बीच तनाव का कारण बना। पुलिस का कहना है कि दीपक अपने रिश्तेदारों और गांववालों के तानों से बेहद परेशान था। लोग अक्सर उसे कहते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि यह वारदात सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर सुबह करीब 10.30 बजे हुई। उस समय राधिका रसोई में काम कर रही थीं। तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और पीछे से चार गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवालों ने पहले सोचा कि प्रेशर कुकर फट गया है। राधिका की मां उस समय नीचे थीं। जैसे ही उनका छोटा भाई कुलदीप ऊपर पहुंचा, उसने देखा कि राधिका खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई हैं। तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राधिका को कोचिंग छोड़ने के लिए कहा
कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 49 वर्षीय दीपक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। जांच में सामने आया है कि राधिका को पहले एक चोट लगी थी, जिसके चलते वह प्रोफेशनल स्तर पर टेनिस नहीं खेल पा रही थीं। इसके बाद उन्होंने महिला और पुरुष खिलाड़ियों को कोचिंग देना शुरू कर दिया था। यही बात दीपक को पसंद नहीं थी। वह कई बार राधिका से कोचिंग छोड़ने के लिए कह चुका था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक रिश्तेदारों और गांववालों की बातों से मानसिक दबाव में आ चुका था। उन्हें लगता था कि उनकी बेटी पर उनकी निर्भरता उनकी इज्जत को ठेस पहुंचा रही है। इसी वजह से उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने चार्जशीट में सभी सबूतों और गवाहों के बयान शामिल किए हैं।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि यह वारदात सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर सुबह करीब 10.30 बजे हुई। उस समय राधिका रसोई में काम कर रही थीं। तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और पीछे से चार गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवालों ने पहले सोचा कि प्रेशर कुकर फट गया है। राधिका की मां उस समय नीचे थीं। जैसे ही उनका छोटा भाई कुलदीप ऊपर पहुंचा, उसने देखा कि राधिका खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई हैं। तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राधिका को कोचिंग छोड़ने के लिए कहा
कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 49 वर्षीय दीपक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। जांच में सामने आया है कि राधिका को पहले एक चोट लगी थी, जिसके चलते वह प्रोफेशनल स्तर पर टेनिस नहीं खेल पा रही थीं। इसके बाद उन्होंने महिला और पुरुष खिलाड़ियों को कोचिंग देना शुरू कर दिया था। यही बात दीपक को पसंद नहीं थी। वह कई बार राधिका से कोचिंग छोड़ने के लिए कह चुका था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक रिश्तेदारों और गांववालों की बातों से मानसिक दबाव में आ चुका था। उन्हें लगता था कि उनकी बेटी पर उनकी निर्भरता उनकी इज्जत को ठेस पहुंचा रही है। इसी वजह से उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने चार्जशीट में सभी सबूतों और गवाहों के बयान शामिल किए हैं।
You may also like
राजस्थान के इस जिले में आर्मी यूनिफॉर्म बेचने पर लगा पूरी तरह बैन, पुलिस और MI ने दी चेतावनी
छात्रा ने उठाया लड़की` होने का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
Asia Cup 2025 में Suryakumar Yadav की अनुपस्थिति, शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
होटल के कमरे में घुसते ही बस ये 5 मिनट का काम कर लें, वरना शायद कोई आपको चुपके से देख रहा हो!
गैंगस्टर नेटवर्क का बड़ा खुलासा! राजस्थान में Lawrence Bishnoi और Rohit Godara गैंग ने व्यापारियों को बनाया टारगेट