वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के फाइनल सीजन लेकर जहां फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं, अब इसकी एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने कथित तौर पर को-एक्टर डेविड हार्बर के खिलाफ सेट पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने एक इंटरनल जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शो में दोनों का एक पिता-बेटी वाला बॉन्ड दिखाया गया है।
'रडार ऑइनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की मिली ब्राउन ने सीरीज में इलेवन का किरदार निभाया है। उन्होंने 50 साल के डेविड हार्बर के खिलाफ सीजन 5 की शुटिंग शुरू होने से पहले एक शिकायत दर्ज करवाई है। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि आरोप में यौन शोषण शामिल नहीं है। एक अंदरूनी सोर्स ने आउटलेट को बताया है कि मिली ने पिछले सीजन की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शोषण और धमकाने का दावा किया था और शिकायत की थी। इसकी जांच महीनों तक चली भी थी।
नेटफ्लिक्स ने की जांच
हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने महीनों तक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन की है। और नतीजा क्या निकला, उसे पब्लिक नहीं किया है। साथ ही सोर्स ने ये भी इशारा किया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को ये भी डर है कि इस विवाद का असर शो के मोस्ट अवेटेड सीजन की रिलीज पर न बड़े। उससे कोई अड़चन पैदा न हो, इसलिए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
कब रिलीज होगी 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5'
बता दें कि मैट और रॉस डफर की क्रिएटेड सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पहला सीजन साल 2016 में स्ट्रीम हुआ था। और इसके बाद इसके 5 सीजन आए और अब इसका फाइनल सीजन तीन टुकड़ों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम-1 को 26 नवंबर, 2025, वॉल्यूम-2 को 25 दिसंबर, 2025 और अंतिम एपिसोड को 31 दिसंबर, 2025 में रिलीज किया जाएगा।
'रडार ऑइनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की मिली ब्राउन ने सीरीज में इलेवन का किरदार निभाया है। उन्होंने 50 साल के डेविड हार्बर के खिलाफ सीजन 5 की शुटिंग शुरू होने से पहले एक शिकायत दर्ज करवाई है। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि आरोप में यौन शोषण शामिल नहीं है। एक अंदरूनी सोर्स ने आउटलेट को बताया है कि मिली ने पिछले सीजन की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शोषण और धमकाने का दावा किया था और शिकायत की थी। इसकी जांच महीनों तक चली भी थी।
नेटफ्लिक्स ने की जांच
हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने महीनों तक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन की है। और नतीजा क्या निकला, उसे पब्लिक नहीं किया है। साथ ही सोर्स ने ये भी इशारा किया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को ये भी डर है कि इस विवाद का असर शो के मोस्ट अवेटेड सीजन की रिलीज पर न बड़े। उससे कोई अड़चन पैदा न हो, इसलिए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
कब रिलीज होगी 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5'
बता दें कि मैट और रॉस डफर की क्रिएटेड सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पहला सीजन साल 2016 में स्ट्रीम हुआ था। और इसके बाद इसके 5 सीजन आए और अब इसका फाइनल सीजन तीन टुकड़ों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम-1 को 26 नवंबर, 2025, वॉल्यूम-2 को 25 दिसंबर, 2025 और अंतिम एपिसोड को 31 दिसंबर, 2025 में रिलीज किया जाएगा।
You may also like

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न

'आत्माएं कहती थीं या तो परिवार को मारो या खुद मर जाओ', J&K LG के रिश्तेदार की आत्महत्या की वजह आई सामने- सुसाइड नोट में क्या-क्या?




