तेल अवीव: फिलिस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि गाजा शहर पर कब्जे की इजरायली सेना की योजना बंधकों की जान खतरे में डाल सकती है। हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने शुक्रवार को कहा कि बंधकों के भविष्य के लिए इजरायली सरकार और सेना जिम्मेदार होगी और चेतावनी दी कि हमलों में मारे गए किसी भी बंधक की पहचान नाम और तस्वीर से की जाएगी। ओबैदा ने कहा कि इजरायली बंधकों को उसके लड़ाकों के साथ युद्ध क्षेत्र में उन्हीं खतरनाक परिस्थितियों में रखा जा रहा है।
हमास ने कहा कि 'हम जहां तक हो सके, बंधकों की जान बचाएंगे। वे टकराव वाली जगहों पर हमारे लड़ाकों के साथ रहेंगे और उन्हीं खतरों का सामना करेंगे।' यह बयान ऐसे समय आया है, जब इजरायली सेना (IDF) गाजा शहर पर हमले की तैयारी कर रही है और उसने अभियान का शुरुआती चरण पहले ही शुरू कर दिया है। गाजा सिटी युद्ध के शुरुआती दौर में भीषण लड़ाई का केंद्र रहा है और हमास का गढ़ है।
खून से कीमत चुकाने की धमकी
ओबैदा ने चेतावनी दी कि 'इजरायली सेना को अपने सैनिकों के खून से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उन्होंने आगे भी अपहरण की आशंका जताई। हमास प्रवक्ता ने कहा कि समूह के लड़ाके 'पूरी तरह सतर्क हैं और उनका मनोबल मजबूत है। वे घुसपैठियों (इजरायली सेना) को कड़ा सबक सिखाएंगे।'
गाजा पर कब्जे का इजरायली प्लान
इसके पहले मंगलवार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शहर पर कब्जा करने की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी और इजरायल की शर्तों पर बंधकों के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का निर्देश दिया। आईडीएफ ने लगभग 60000 रिजर्व सैनिकों को जुटाया है, क्योंकि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से इसके सबसे बड़े जमीनी अभियानों में से एक होने की उम्मीद है। आईडीएफ ने गाजा सिटी को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है, जो अभियान की तीव्रता को दिखाता है। इजरायल के अभियान के चलते गाजा सिटी से करीब 10 लाख लोगों के विस्थापित होने की संभावना है।
हमास ने कहा कि 'हम जहां तक हो सके, बंधकों की जान बचाएंगे। वे टकराव वाली जगहों पर हमारे लड़ाकों के साथ रहेंगे और उन्हीं खतरों का सामना करेंगे।' यह बयान ऐसे समय आया है, जब इजरायली सेना (IDF) गाजा शहर पर हमले की तैयारी कर रही है और उसने अभियान का शुरुआती चरण पहले ही शुरू कर दिया है। गाजा सिटी युद्ध के शुरुआती दौर में भीषण लड़ाई का केंद्र रहा है और हमास का गढ़ है।
खून से कीमत चुकाने की धमकी
ओबैदा ने चेतावनी दी कि 'इजरायली सेना को अपने सैनिकों के खून से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उन्होंने आगे भी अपहरण की आशंका जताई। हमास प्रवक्ता ने कहा कि समूह के लड़ाके 'पूरी तरह सतर्क हैं और उनका मनोबल मजबूत है। वे घुसपैठियों (इजरायली सेना) को कड़ा सबक सिखाएंगे।'
गाजा पर कब्जे का इजरायली प्लान
इसके पहले मंगलवार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शहर पर कब्जा करने की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी और इजरायल की शर्तों पर बंधकों के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का निर्देश दिया। आईडीएफ ने लगभग 60000 रिजर्व सैनिकों को जुटाया है, क्योंकि अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से इसके सबसे बड़े जमीनी अभियानों में से एक होने की उम्मीद है। आईडीएफ ने गाजा सिटी को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है, जो अभियान की तीव्रता को दिखाता है। इजरायल के अभियान के चलते गाजा सिटी से करीब 10 लाख लोगों के विस्थापित होने की संभावना है।
You may also like
Amazon Mobile Deals: गेमिंग से लेकर कैमरा तक, हर जरूरत के लिए 15,000 से कम के बेस्ट फोन्स
Health: उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
बीड में तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत
शताब्दी वर्ष: अवध प्रान्त में 40 लाख परिवारों से सम्पर्क करेंगे आरएसएस के स्वयंसेवक
(अपडेट) राजगढ़ः सूने घरों से गहने व नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित इंदौर से गिरफ्तार