Next Story
Newszop

जापान पहुंचे पीएम मोदी, 15वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Send Push
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वे यहां भारत-जापान के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का निमंत्रण मिलने पर दो दिवसीय दौरे के लिए जापान पहुंचे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा यात्रा 29 से 30 अगस्त तक होगी। लगभग सात साल बाद यह पीएम मोदी का पहला जापान दौरा है।



रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान अपने विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के 'अगले चरण' पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले 11 महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है।







जापान के भारतीय समुदाय में उत्साहजापान में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर उत्साहित है। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।







जापान से चीन जाएंगे पीएम मोदीजापान में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे। इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक वे चीन जाएंगे, जहां तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

Loving Newspoint? Download the app now