'हम आपके हैं कौन' एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने कई फिल्मो, टीवी शोज और वेब सीरीज में अपने अभिनय का जादू चलाया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनके सामने एक अजीब सा प्रपोजल रखा था और वो सुनने के बाद वह और उनकी मां हैरान हो गई थीं।
रेणुका शहाणे ने 'जूम' से बातचीत में बताया कि एक प्रोड्यूसर उन्हें एक प्रोजक्ट में साइन करने के बहाने उनके घर आए थे। एक्ट्रेस ने उस घटना को याद करते हुए बताया, 'एक प्रोड्यूसर आए थे बहुत साल पहले। और वो मेरे घर पर आए थे मुझसे मिलने। और उन्होंने मुझे एक प्रोपोजीशन ही कर दिया मुझे कि मैं मैरिड हूं लेकिन आप मेरी ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी।'
रेणुका शहाणे से प्रोड्यूसर ने साथ रहने के लिए कहा
रेणुका ने आगे बताया, 'कुछ साड़ी के प्रोड्यूसर थे और कैम्पेन हो गया और मैं आपको इतना स्टाइपेन्ड दूंगा हर महीने और हम साथ रहेंगे... ऐसा कुछ कहा। मेरी मां और मैं एक-दूसरे को हैरानी से देख रहे थे। मुझे लगता है कि उसके बाद क्या होता, वो ज्यादा जरूरी है। इस घटना के बाद वो कैम्पेन मैं ही नहीं करना चाहती थीं और वो आदमी कैम्पेन कहीं और लेके गया होगा लेकिन बात आई गई।'
रेणुका ने बताया कि इंडस्ट्री में कैसे परेशान किया जाता है
रेणुका ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाओं का महिलाओं पर क्या असर होता है। उनके मुताबिक, 'या तो आपको निकाला जाता है या तो फिर इकट्ठा होकर आपको फिर और भी ट्रबल करते हैं। आपको पैसे नहीं मिलते अगर आप निकल जाओ। ये पूरा क्लब है जो साथ आता है और पीड़ित को और विक्टमाइज करने की कोशिश करता है।'
रेणुका शहाणे ने 'जूम' से बातचीत में बताया कि एक प्रोड्यूसर उन्हें एक प्रोजक्ट में साइन करने के बहाने उनके घर आए थे। एक्ट्रेस ने उस घटना को याद करते हुए बताया, 'एक प्रोड्यूसर आए थे बहुत साल पहले। और वो मेरे घर पर आए थे मुझसे मिलने। और उन्होंने मुझे एक प्रोपोजीशन ही कर दिया मुझे कि मैं मैरिड हूं लेकिन आप मेरी ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी।'
रेणुका शहाणे से प्रोड्यूसर ने साथ रहने के लिए कहा
रेणुका ने आगे बताया, 'कुछ साड़ी के प्रोड्यूसर थे और कैम्पेन हो गया और मैं आपको इतना स्टाइपेन्ड दूंगा हर महीने और हम साथ रहेंगे... ऐसा कुछ कहा। मेरी मां और मैं एक-दूसरे को हैरानी से देख रहे थे। मुझे लगता है कि उसके बाद क्या होता, वो ज्यादा जरूरी है। इस घटना के बाद वो कैम्पेन मैं ही नहीं करना चाहती थीं और वो आदमी कैम्पेन कहीं और लेके गया होगा लेकिन बात आई गई।'
रेणुका ने बताया कि इंडस्ट्री में कैसे परेशान किया जाता है
रेणुका ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाओं का महिलाओं पर क्या असर होता है। उनके मुताबिक, 'या तो आपको निकाला जाता है या तो फिर इकट्ठा होकर आपको फिर और भी ट्रबल करते हैं। आपको पैसे नहीं मिलते अगर आप निकल जाओ। ये पूरा क्लब है जो साथ आता है और पीड़ित को और विक्टमाइज करने की कोशिश करता है।'
You may also like

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा एनडीए: गुरु प्रकाश पासवान

2026 में मोटी सैलरी दिला सकती हैं ये 5 AI जॉब्स, बस सीखने होंगे ये स्किल्स

नंदीग्राम के शहीदों को ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि, कहा– अपना नाम भूल सकती हूं पर नंदीग्राम नहीं

कपिल मिश्रा को राहत, दिल्ली की अदालत ने 2020 दंगा मामले में जांच के आदेश को किया रद्द




