एक्टिंग में अपनी योग्यता साबित करने के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर एक इमेज भी सेट करना पड़ता है, जो उनके काम को काफी प्रभावित करता है। हाल ही में एक बातचीत में, कल्कि केकलां ने खुलासा किया उन्होंने स्टार्स को इमेज बनाने के लिए खुद पर बहुत अधिक खर्च करते देखा है, यहां तक कि बाकी आवश्यकताओं का त्याग करके भी उन्होंने ऐसा किया। कल्कि ने यह भी कहा कि अवॉर्ड फंक्शन में कई बार फैंसी कार में नहीं आने के कारण उन्हें रोका गया था। यूट्यूब चैनल अलीना डिसेक्ट्स पर बोलते हुए, कल्कि ने कहा, 'सालों तक मैं अपनी स्विफ्ट में अवार्ड फंक्शन में पहुंचती थी और मेरी ड्रेस कार से बड़ी होती थी। वे मेरी कार को वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे और उसे रोक देते थे, और फिर मुझे अपना इनविटेशन दिखाना पड़ता था और उन्हें बताना पड़ता था कि मैं कौन हूं।' कल्कि ने शेयर कीं ये बातेंकल्कि ने बताया कि इस तरह के अनुभवों ने उन्हें कभी भी अपनी शर्तों पर जीवन जीने से नहीं रोका। उन्होंने कहा, 'मैं बस यही हूं और मुझे जीवन में स्वतंत्रता और बाकी सब कुछ चाहिए। मैं ऐसा नहीं चाहती क्योंकि मैं अपने जीवन में सहज रहना चाहती हूं और अपने हिसाब से काम करना चाहती हूं। जब आपके साथ कोई साथी नहीं होता तो आपको पहचाने जाने की संभावना कम होती है और 100 लोग आपको फॉलो नहीं करते हैं। एकमात्र समस्या एयरपोर्ट है। मैंने एयरपोर्ट पर बिताए 1.5 घंटे अपने फैंस को दिए हैं क्योंकि वहां लगातार सेल्फी ली जाती हैं।' इमेज बनाना जरूरी है क्या?जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्टर्स के लिए इमेज बनाना जरूरी है तो उन्होंने कहा, 'यह कुछ हद तक जरूरी है। यदि आप एक बड़े एक्टर हैं, तो सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है, वहां कुछ पागल लोग हैं, खासकर बड़े स्टार्स के पीछे, इसलिए मैं कुछ लोगों के लिए बॉडीगार्ड और पीआर रखने की जरूरत को समझती हूं।' कुछ एक्टर्स ऐसे भी...अपनी इमेज बनाए रखने के लिए कुछ एक्टर्स किस हद तक चले जाते हैं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो एक छोटे से 1BHK में रहते हैं लेकिन उनके पास ऑडी है। वे ड्राइवर के साथ ऑडी में मीटिंग के लिए आते हैं लेकिन वे एक छोटे से गड्ढे में रहते हैं। लेकिन मेरे लिए, स्वतंत्रता वास्तव में जरूरी है। मैं भी पैसा खर्च करती हूं लेकिन गोवा में एक खूबसूरत घर में रहने और मुंबई आने-जाने में। मैं अपना सारा पैसा वहीं खर्च करती हूं।'
You may also like
अनिल कपूर ने बढ़ाया जवानों का जोश, 'भारत भूलता नहीं है, माफ भी नहीं करता'
लुप्तप्राय प्रजाति दिवस: रणदीप हुड्डा ने शेयर की टाइगर संग तस्वीर, बोले- 'ये हैं तो हम हैं'
अप्रैल में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, 3.69 अरब डॉलर रहा
16 मई की शाम बन रहा शुभ योग इन 4 राशियों का खुलेगा किस्मत का पिटारा, होगी धन की प्राप्ति
IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB कप्तान रजत पाटीदार ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना