गैजेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बेहतर इंटीग्रेशन करने वालों में सैमसंग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। साउथ कोरियाई दिग्गज ने अब बताया है कि वह इस साल के आखिर तक दुनियाभर में 40 करोड़ सैमसंग डिवाइसेज में गैलेक्सी AI को ले आएगी। कंपनी ने साल 2024 में अपनी प्रीमियम गैलेक्सी एस24 सीरीज में गैलेक्सी एआई को पेश किया था। उसके बाद गैलेक्सी एआई को स्मार्टफोन्स के अलावा वियरेबल्स, टैबलेट और पीसी समेत बाकी गैजेट्स में लाया गया था। ऐसे वक्त में जब एआई का इस्तेमाल बढ़ा है, कंपनी एक इकोसिस्टम सिस्टम बना रही है, जिसमें वह सभी गैलेक्सी डिवाइसेज व अन्य गैजेट्स में इंटीग्रेट कर रही है।
लोग कर रहे एआई का इस्तेमाल सैमसंग ने एनबीटी टेक को कुछ आंकड़े बताए हैं। इनमें कहा गया है कि गैलेक्सी S25 इस्तेमाल करने वाले 70 फीसदी से ज्यादा यूजर गैलेक्सी AI को यूज कर रहे हैं। जब से सैमसंग ने गैलेक्सी Z सीरीज को लॉन्च किया है यानी अपने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन में वह गैलेक्सी एआई लाई है, इसका इस्तेमाल बढ़ गया है। कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य इस साल के आखिर तक 40 करोड़ डिवाइस में गैलेक्सी AI का एक्सपीरियंस देना है।
फोटो असिस्ट फीचर हो रहा खूब यूज गैलेक्सी AI के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में फोटो असिस्ट और ऑडियो इरेजर शामिल हैं। सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी S25 सीरीज में फोटो असिस्ट का यूज पिछली सीरीज से दोगुना हो गया है। फोटो असिस्ट फीचर के तहत गैलरी ऐप में फोटो एडिट करने के लिए कई एआई फीचर्स पेश किए जाते हैं। इसी तरह से ऑडियो इरेजर फीचर में बैकग्राउंड से नॉइज को हटाया जाता है। इस तरह के फीचर्स अब बाकी ब्रैंड्स भी ऑफर करने लगे हैं।
लाइव ट्रांसलेशन का इस्तेमाल भी बढ़ा जब से स्मार्टफोन्स में लाइव ट्रांसलेट फीचर आया है, इसे पसंद किया गया है। सैममंग समेत बाकी कंपनियों के फोन्स में यह फीचर मिलता है। इसकी मदद से सामने वाले से बातचीत करना आसान हो जाता है, अगर वह एआई को सपोर्ट करने वाली भाषा बोलता है। लाइव ट्रांसलेट फीचर को वॉइस कॉल, टेक्स्ट मैसेज और आमने-सामने की बातचीत में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में जेमिनी लाइव और सर्कल टु सर्च जैसे फीचर भी अब काफी आम हो गए हैं।
लोग कर रहे एआई का इस्तेमाल सैमसंग ने एनबीटी टेक को कुछ आंकड़े बताए हैं। इनमें कहा गया है कि गैलेक्सी S25 इस्तेमाल करने वाले 70 फीसदी से ज्यादा यूजर गैलेक्सी AI को यूज कर रहे हैं। जब से सैमसंग ने गैलेक्सी Z सीरीज को लॉन्च किया है यानी अपने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन में वह गैलेक्सी एआई लाई है, इसका इस्तेमाल बढ़ गया है। कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य इस साल के आखिर तक 40 करोड़ डिवाइस में गैलेक्सी AI का एक्सपीरियंस देना है।
फोटो असिस्ट फीचर हो रहा खूब यूज गैलेक्सी AI के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में फोटो असिस्ट और ऑडियो इरेजर शामिल हैं। सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी S25 सीरीज में फोटो असिस्ट का यूज पिछली सीरीज से दोगुना हो गया है। फोटो असिस्ट फीचर के तहत गैलरी ऐप में फोटो एडिट करने के लिए कई एआई फीचर्स पेश किए जाते हैं। इसी तरह से ऑडियो इरेजर फीचर में बैकग्राउंड से नॉइज को हटाया जाता है। इस तरह के फीचर्स अब बाकी ब्रैंड्स भी ऑफर करने लगे हैं।
लाइव ट्रांसलेशन का इस्तेमाल भी बढ़ा जब से स्मार्टफोन्स में लाइव ट्रांसलेट फीचर आया है, इसे पसंद किया गया है। सैममंग समेत बाकी कंपनियों के फोन्स में यह फीचर मिलता है। इसकी मदद से सामने वाले से बातचीत करना आसान हो जाता है, अगर वह एआई को सपोर्ट करने वाली भाषा बोलता है। लाइव ट्रांसलेट फीचर को वॉइस कॉल, टेक्स्ट मैसेज और आमने-सामने की बातचीत में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में जेमिनी लाइव और सर्कल टु सर्च जैसे फीचर भी अब काफी आम हो गए हैं।
You may also like
महिला 4 साल तक पति` की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
फैशन की जंग में अंधी` हुई दुल्हन: मुंह दिखाई की जगह लड़की ने दिखाया शरीर खौल उठेगा खून
झागदार आ रहा है पेशाब` तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
कलियुग की आखिरी रात क्या` होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब` खुलासा कुत्तों से बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब