Next Story
Newszop

समझ नहीं आता ये पाकिस्तान के हैं या...पहलगाम आतंकी हमले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल

Send Push
देवरिया: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से विपक्ष दो धड़ों में बंट गया है। एक पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है तो एक जमकर उस पर हमला कर रहा है। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता ये बयान सपा के हैं या पाकिस्तान के। इन लोगों ने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर दी है। राजनीति करने की भी एक सीमा होती है। ऐसे बयान देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हमले के आतंकवादी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग जाति की बात करते हैं, लेकिन जैसे ही सत्ता में आते हैं, वैसे ही तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार कर देते हैं और सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं। योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसे लेकर सपा के लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं। कभी-कभी तो यह पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है कि ये सपा के नेता बयान दे रहे हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता। शुभम द्विवेदी के घर जाने को लेकर अखिलेश को घेरासीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक युवक शुभम द्विवेदी की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी। सपा अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि आप उसके घर जाएंगे तो वह बोलते हैं कि हमारी पार्टी का थोड़ी था। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है। अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए। आज पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक स्वर में आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और सपा के लोग दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं। राम गोपाल यादव पर बोला हमलायोगी आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोपाल यादव के उस बयान पर हमला बोला, जिसमें सपा नेता ने कहा था कि हिंदू-हिंदू को मारता है। सीएम योगी ने उनके इस बयान को पाकिस्तान प्रवक्ता की तरह बयानबाजी करार दिया। साथ ही विपक्ष को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलने की अपील की। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में 501 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Loving Newspoint? Download the app now