अशोक कुमार शर्मा,फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां क्षेत्र में रात को एक घर की रसोई में देश का दूसरा सबसे जहरीला कोबरा सांप पाइप लाइन में आकर घुस गया। सांप पहले रसोई के सिंक पर फन फैलाए बैठा था, जैसे ही परिवार की महिला रसोई में गई तो सांप को देखकर उसे रौंगटे खड़े हो गए। महिला ने सांप को देखते ही शोर मचा दिया। इसके बाद परिजन भी रसोई में आ गए। परिजनों को देखकर सांप घर की रसोई के सिंक की पाइप लाइन में जाकर घुस गया। यह सांप काफी लंबा था और वह पाइप लाइन से होते हुए घर के रसोई के चैंबर में जा छिपा। सांप को देखकर परिजन इतने भयभीत थे कि उन्होंने सारी रात जागकर निकाली।
सुबह स्नैक कैचर पवन जोगपाल ने किया रेस्कयू
अलसुबह ही सतीश राजपुत ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर पवन जोगपाल को दी। पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकडऩे के प्रयास आरंभ किए। पाइप लाइन से होते हुए वह घर के चैंबर में चला गया था, जिस कारण पाइप लाइन में पानी डालकर उसे बार निकालने का प्रयास आरंभ किया गया। करीब आधे घंटे के बाद सांप घर के बाहर पाइप लाइन से बाहर निकला और उसे रेस्कयू किया गया।
देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। पहले नंबर पर कॉमन क्रेट का नाम आता है। यह दोनों ही सांप काफी जहरीले होते हैं और समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए अगर सांप काट ले तो झाड़ फूक के झंझट में ना फंसे, सीधा नागरिक अस्पताल में जाएं, जहां एंटी स्नैक डोज उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि यह सांप गर्माहट के लिए बिलों से बाहर निकलते हैं और लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं।
सुबह स्नैक कैचर पवन जोगपाल ने किया रेस्कयू
अलसुबह ही सतीश राजपुत ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर पवन जोगपाल को दी। पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकडऩे के प्रयास आरंभ किए। पाइप लाइन से होते हुए वह घर के चैंबर में चला गया था, जिस कारण पाइप लाइन में पानी डालकर उसे बार निकालने का प्रयास आरंभ किया गया। करीब आधे घंटे के बाद सांप घर के बाहर पाइप लाइन से बाहर निकला और उसे रेस्कयू किया गया।
देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। पहले नंबर पर कॉमन क्रेट का नाम आता है। यह दोनों ही सांप काफी जहरीले होते हैं और समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए अगर सांप काट ले तो झाड़ फूक के झंझट में ना फंसे, सीधा नागरिक अस्पताल में जाएं, जहां एंटी स्नैक डोज उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि यह सांप गर्माहट के लिए बिलों से बाहर निकलते हैं और लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं।
You may also like

अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने इस्तांबुल में फिर शुरू की शांति वार्ता, क्या काम कर गया तुर्की-कतर का दबाव

Jharkhand: रांची-टाटा हाईवे पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन पलटी, चार की मौत; 20 से ज्यादा घायल

देश में फुटबॉल की तकदीर संवारने के लिए एआईएफएफ करती है इन टूर्नामेंट्स का आयोजन

एयरपोर्ट पर यात्रियों को उन्हीं की भाषा में मिलेगी मदद, एआई का होगा इस्तेमाल, अडानी ने AIONOS के साथ मिलाया हाथ

महिला वर्ल्ड कप: जेमिमाह ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल रोमांचक स्थिति में




