मोटापा आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। वजन बढ़ने से न सिर्फ बॉडी खराब होती है बल्कि डायबिटीज से कैंसर तक जैसी जानलेवा बीमारियों का जोखिम भी बढ़ता है। अगर आप किसी वजह से वजन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको शाहरुख की वेट लॉस स्टोरी से सबक लेना चाहिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान का युवक उसके वजन और ढीली त्वचा के बारे में बता रहा है। उसने बताया है कि उसने महज 24 महीनों में 130 किलो वजन कम किया है। चलिए जानते हैं शाहरुख ने यह कारनामा कैसे किया है।
You may also like

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒




