नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई और तलाशी अभियान शुरू कर दी है। द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ का स्कूल, नजफगढ़ स्थित संत दर्शन पब्लिक स्कूल, शांति ज्ञान निकेतन गोयल डेयरी और प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आए हैं। धमकी मिलने की खबर मिलते ही बम स्कवायड मौके पर पहुंचा और स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तलाशी में ये बातें झूठी निकली हैं।
दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि 2025 की जनवरी से अब तक कई बार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब तक की सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
बता दें कि 2025 की जनवरी से अब तक कई बार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब तक की सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
You may also like

Diwali 2025: इस साल दिवाली में सोना-चांदी ही नहीं ETF में भी खूब हुआ निवेश, इस म्यूचुअल फंड का रहा दबदबा

जल गंगा संवर्धन अभियान रंग लाया, देपालपुर की ऐतिहासिक सूरजकु़ंड बावड़ी हुई पुनर्जीवित

पीएम मोदी के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं, सिर्फ चुनावी रैलियों के लिए आते हैं : मीसा भारती

Kolkata Horror: 15 साल की OPD मरीज से गंदी बात, कोलकाता के चर्चित SSKM अस्पताल के टॉयलेट में पूर्व कर्मचारी ने की दरिंदगी

सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिस की फाइलें` बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद




