मुंबई/वर्धा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वर्धा का दौरान किया। इस दौरे में सीएम फडणवीस ने मुख्यमंत्री फडणवीस ने वर्धा स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक उद्यान का दौरा के किया। उन्होंने वहां पर एक स्मारिका का विमोचन किया। इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उन्होंने न सिर्फ एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई, बल्कि कई क्रांतिकारियों को तैयार भी किया। दो बार काला पानी की सजा पाने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय योद्धा सावरकर जैसे महानायक का स्मारक वर्धा में स्थापित किया गया है। यह नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। प्रतिमा पर किया माल्यार्पण मुख्यमंत्री फडणवीस ने वर्धा के बैचलर रोड स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक उद्यान का दौरा किया और वहां सावरकर की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री प्रो. डॉ. अशोक उईके, पालक मंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक सुमीत वानखेडे, पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, स्वातंत्र्यवीर सावरकर सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष श्याम देशपांडे और हरीभाऊ वझूरकर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर की वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण को हमें नई पीढ़ी में रोपित करना होगा। जाति प्रथा का विरोध किया फडणवीस ने कहा कि उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ आंदोलन किया। सावरकर ने ‘जाति उच्छेदक’ जैसे लेख लिखे और पतित पावन मंदिर की स्थापना कर समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार दिलाने का प्रयास किया। जातिव्यवस्था को समाप्त करने के लिए उनका यह योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मी माझी जन्मठेप' जैसे ग्रंथों से हमें सावरकर के कारागृह के कठोर जीवन और उनके दृढ़ संकल्प का पता चलता है। उन्होंने मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किया और भाषा शुद्धि अभियान चलाया। सावरकर के जीवन पर स्मारिका कार्यक्रम की शुरुआत में स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक समिति की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत-सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने सावरकर के जीवन और कार्य पर आधारित शिल्प प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के हस्ते एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस स्मारिका में राज्य के प्रसिद्ध लेखकों के लेख, सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की तस्वीरें और जानकारी शामिल हैं।
You may also like
13 मई से इन 2 राशियों की शुभ घड़ी की हुई शुरुआत, पैसो से भर जायेगा इनका घर
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब