कराची: आईपीएल 2025 में सोमवार को एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से हरा दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का एक्शन जारी है। लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स के सामने पेशावर जाल्मी थी। अब तक पीएसएल में एकतरफा मुकाबला हो रहा था। लेकिन कराची और पेशावर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरी ओवर में मैच का नतीजा निकला। कप्तान बाबर की धीमी पारीपीएसएल के इस सीजन में बाबर आजम का बल्ला अभी तक शांत था। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ तीन रन बनाए थे। अपने चौथे मैच में उनके बल्ले से रन निकले लेकिन इसका वह काफी स्लो थे। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने 41 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। हालांकि पिच भी बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। उनकी टीम पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए। अंत में 13 गेंदों पर अल्जारी जोसेफ ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह को 3-3 विकेट मिले। आखिरी ओवर में कराची जीतीकराची किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। टिम सेफर्ट पहली ही गेंद पर ल्यूक वुड का शिकार बो गए। फॉर्म में चल रहे जेम्स विंस भी फेल रहे। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने फिफ्टी तो लगाई लेकिन खुलकर नहीं खेल पाए। 47 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद वॉर्नर आउट हुए। इसके बाद मैच फंस गया। आखिरी ओवर में जीत के लिए कराची को 9 रन चाहिए थे। हुसैन तलात के खिलाफ खुशदिल शाह ने पहली गेंद पर चौका मारा। फिर उन्होंने एक रन लिया। तीसरे गेंद पर चौका मारकर हसन अली ने अपनी टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। दो विकेट लेने वाले खुशदिल शाह 17 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में कराची की यह तीसरी जीत है और टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं पेशावर को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। 4 मैचों में टीम तीन हार चुकी है। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
You may also like
RCB vs RR Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या यशस्वी जायसवाल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
रात के अंधेरे में चुपके से आए महिला- पुरुष, कंबल बिछाकर करने लगे ये घिनौना' काम, पूरा मामला जान पुलिस की फटी रह गई आंखें ι
Vaishakh Pradosh Vrat 2025: शिव कृपा पाने का सुनहरा अवसर, जानिए व्रत की तिथि, पूजा का शुभ समय और सावधानियां
दिल दहला देने वाली घटना: कुंवारी बेटी हुई प्रग्नेंट, तो मां ने छोटी बेटी के साथ मिलकर ι
पति, पत्नी और नीला ड्रम... शादी में मिला ऐसा तोहफा, हंसी रोकना हुआ मुश्किल!