Next Story
Newszop

पुराने फोन पर स्टीकर लगाकर नया बेच रहे दुकानदार, Samsung, iPhone का ये वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

Send Push
​कैसा हो जब आपको पता चले कि जिस लेटेस्ट स्मार्टफोन को आप अच्छे डिस्काउंट में खरीद कर खुश हो रहे थे वह नया नहीं एक पुराना फोन था। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? जिस स्मार्टफोन को आपने खुद अपने हाथों से अनबॉक्स किया था। जिसके स्क्रीन पर लगे कवर को आपने अपने हाथों से खुद हटाया था। वह पुराना कैसे हो सकता है? आपको बता दें कि झोल करने वालों के लिए यह सब भी संभव है। दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा हैं कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दुकानदार, पुराने या अनबॉक्स किए जा चुके स्मार्टफोन्स को नया बता कर बेच रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला गहराई से समझते हैं।

नकली सील से पुराना फोन बन जाता है नया image

दरअसल किसी भी नए स्मार्टफोन की पहचान उसका सील्ड बॉक्स होता है। आजकल स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन बॉक्स को एक कागज से सील करके बेचती हैं। इस ट्रेंड को ऐपल ने शुरू किया था। इससे पहले तक स्मार्टफोन प्लास्टिक की पैकिंग में आते थे। वातावरण को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए ऐपल ने अपने आईफोन बॉक्स को कागज की सील के साथ पेश किया था। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार पुराने या अनबॉक्स हो चुके फोन को नया बनाने का काम इस कागज की सील के जरिए ही किया जाता है। दरअसल नए स्मार्टफोन बॉक्स पर लग कर आने वाली कागज की सील बाजार में अलग से 100 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में विदेशों से अनबॉक्स करके लाए गए फोन या फिर पहले से एक्टिवेट किए गए स्मार्टफोन्स को नया बता कर बेच दिया जाता है। बता दें कि इस तरह की नकली सील आसानी से कोई भा Amazon जैसी वेबसाइट्स से खरीद सकता है।


क्या दावा किया जा रहा है? image

सोशल मीडिया पर जो वीडियो ट्रेंड हो रहे हैं उनके अनुसार भारत में विदेशों से कम दाम में स्मार्टफोन खरीद कर लाए जाते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन का उसके बॉक्स से बाहर होना जरूरी होता है। भारत में लाने के बाद फोन के नकली बॉक्स और सील तैयार कराई जाती हैं। इसके बाद अनबॉक्स हो चुके और कई बार एक्टिवेट किए जा चुके स्मार्टफोन को फिर से पैक करके नया बता कर बेचा जाता है। यह काम करने वाले दुकानदार अक्सर कुछ डिस्काउंट उस फोन पर जरूर देते हैं ताकि जनता मार्केट से कंपनी के दामों पर फोन लेने की जगह उनके पास डिस्काउंट में फोन खरीदने आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को यहां देखें।


क्या है झोल? image

दरअसल भारत स्मार्टफोन्स का एक बड़ा बाजार है और यहां फ्लैगशिप फोन इस्तेमाल करने की इच्छा कई लोग रखते हैं। ऐसे में अगर फ्लैगशिप फोन कम दाम में खरीदने को मिले तो लोग इसे हाथों-हाथ लेते हैं। इसी चीज का फायदा कुछ दुकानदारों द्वारा उठाए जाने की बात सोशल मीडिया पर उठने लगी है। असल में एक स्मार्टफोन को अनबॉक्स्ड (जिसके बॉक्स को खोल लिया गया हो) बता कर बेचने पर उसकी कीमत 10-15 हजार कम हो जाती है। इसी तरह एक एक्टिवेटेड स्मार्टफोन को सेकंड हैंड माना जाता है और इसकी गिनती पुराने फोन के तौर पर होती है। जिसकी वजह से कई बार इसके दाम आधे तक गिर जाते हैं। इस घाटे को बचाने के लिए दुकानदार नकली बॉक्स और सील का इस्तेमाल करते हैं और ग्राहको को ठगते हैं। इस तरह के डिवाइसेज का GST बिल न काट कर सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है।


कैसे बचें? image

एक नया फोन लेते समय कुछ चीजों का ध्यान रख कर आप खुद को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं।

  • नया फोन लेते समय बॉक्स की कंडीशन पर ध्यान दें। बॉक्स में कुछ भी अजीब लगने पर सावधान हो जाएं। दरअसल यह नकली बॉक्स, असली बॉक्स की तुलना में कम क्वालिटी के होते हैं। ऐसे में इन्हें पहचाना जा सकता है।
  • फोन को अनबॉक्स करने के बाद देखें कि फोन की स्क्रीन पर लगा स्टीकर सही से लगा है या नहीं। कई बार जब दुकानदार फोन की स्क्रीन पर स्टीकर वापस चिपकाते हैं, तो उसे इतनी सफाई से नहीं लगा पाते। ऐसे में अनबॉक्स हो चुके फोन को पकड़ पाना आसान हो जाता है।
  • इसके अलावा आप फोन को बॉक्स से निकालने के बाद उसका स्टीकर हटाएं तो स्क्रीन पर गौर करें। अक्सर फोन पर स्टीकर चिपकाने के दौरान दुकानदारों के उंगलियों के निशान स्क्रीन पर लगे रह जाते हैं। वहीं एक नए फोन की स्क्रीन पर किसी तरह का कोई निशान मौजूद नहीं होता।
  • इसके अलावा iPhone को एक्टिवेट किए जाने की तारीख का पता उसके सीरियल नंबर के द्वारा पता लगाया जा सकता है। वहीं Samsung के फोन की डिटेल्स जानने के लिए कुछ ऑनलाइन टूल्स जैसे कि SAM INFO का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके अलावा फोन खरीदने के बाद पक्का बिल जरूर लें। इस तरह के फोन बेचने वाले अक्सर अपनी दुकान के नाम का कच्चा बिल ग्राहकों को देते हैं। इससे सरकार तो टैक्स का नुकसान उठाती ही है और आप भी जब ऐसे बिल के साथ सर्विस सेंटर जाते हैं, तो आपको किसी तरह की गारंटी या सर्विस देने से कंपनी मना कर सकती है।
  • Loving Newspoint? Download the app now