नकली सील से पुराना फोन बन जाता है नया
दरअसल किसी भी नए स्मार्टफोन की पहचान उसका सील्ड बॉक्स होता है। आजकल स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन बॉक्स को एक कागज से सील करके बेचती हैं। इस ट्रेंड को ऐपल ने शुरू किया था। इससे पहले तक स्मार्टफोन प्लास्टिक की पैकिंग में आते थे। वातावरण को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए ऐपल ने अपने आईफोन बॉक्स को कागज की सील के साथ पेश किया था। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार पुराने या अनबॉक्स हो चुके फोन को नया बनाने का काम इस कागज की सील के जरिए ही किया जाता है। दरअसल नए स्मार्टफोन बॉक्स पर लग कर आने वाली कागज की सील बाजार में अलग से 100 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में विदेशों से अनबॉक्स करके लाए गए फोन या फिर पहले से एक्टिवेट किए गए स्मार्टफोन्स को नया बता कर बेच दिया जाता है। बता दें कि इस तरह की नकली सील आसानी से कोई भा Amazon जैसी वेबसाइट्स से खरीद सकता है।
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो ट्रेंड हो रहे हैं उनके अनुसार भारत में विदेशों से कम दाम में स्मार्टफोन खरीद कर लाए जाते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन का उसके बॉक्स से बाहर होना जरूरी होता है। भारत में लाने के बाद फोन के नकली बॉक्स और सील तैयार कराई जाती हैं। इसके बाद अनबॉक्स हो चुके और कई बार एक्टिवेट किए जा चुके स्मार्टफोन को फिर से पैक करके नया बता कर बेचा जाता है। यह काम करने वाले दुकानदार अक्सर कुछ डिस्काउंट उस फोन पर जरूर देते हैं ताकि जनता मार्केट से कंपनी के दामों पर फोन लेने की जगह उनके पास डिस्काउंट में फोन खरीदने आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को यहां देखें।
क्या है झोल?
दरअसल भारत स्मार्टफोन्स का एक बड़ा बाजार है और यहां फ्लैगशिप फोन इस्तेमाल करने की इच्छा कई लोग रखते हैं। ऐसे में अगर फ्लैगशिप फोन कम दाम में खरीदने को मिले तो लोग इसे हाथों-हाथ लेते हैं। इसी चीज का फायदा कुछ दुकानदारों द्वारा उठाए जाने की बात सोशल मीडिया पर उठने लगी है। असल में एक स्मार्टफोन को अनबॉक्स्ड (जिसके बॉक्स को खोल लिया गया हो) बता कर बेचने पर उसकी कीमत 10-15 हजार कम हो जाती है। इसी तरह एक एक्टिवेटेड स्मार्टफोन को सेकंड हैंड माना जाता है और इसकी गिनती पुराने फोन के तौर पर होती है। जिसकी वजह से कई बार इसके दाम आधे तक गिर जाते हैं। इस घाटे को बचाने के लिए दुकानदार नकली बॉक्स और सील का इस्तेमाल करते हैं और ग्राहको को ठगते हैं। इस तरह के डिवाइसेज का GST बिल न काट कर सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है।
कैसे बचें?
एक नया फोन लेते समय कुछ चीजों का ध्यान रख कर आप खुद को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं।
You may also like
पोप फ़्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक
Government scheme: इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, जान लें आप
Top Pixel 9 Accessories You'll Actually Love – Our Favorites Tested and Approved
विराट कोहली से मिलने के बाद प्रीति जिंटा की खुशी अलग लेवल पर थी, आप भी देखो ये वाला वीडियो
IPL 2025: श्रेयस अय्यर की बहन को आया भयंकर गुस्सा, PBKS की हार के बाद ट्रोलर्स पर भड़कीं