अशोक कुमार शर्मा, फतेहाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रदेश में वोट चोरी के आरोपों के बीच फतेहाबाद में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। वोटर लिस्ट में पाया गया है कि एक ही व्यक्ति के दो से तीन-तीन वोट बने हुए हैं। कहीं नाम और पिता का नाम एक है तो कहीं फोटो वही है, लेकिन नाम बदले हुए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े उठ रहे हैं। इन मामलों से स्पष्ट है कि मतदाता सूची तैयार करते समय न तो पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई और न ही फोटो और पहचान पत्र का मिलान सही हुआ। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर नए वोट से पहले यह जांच अनिवार्य है कि व्यक्ति का नाम पहले से किसी अन्य सूची या पते पर तो दर्ज नहीं है। लेकिन यह प्रक्रिया नजरअंदाज की गई। इस मामले में निर्वाचन कार्यालय फतेहाबाद के तहसीलदार राजकुमार का कहना है कि अगर एक व्यक्ति के तीन वोट या किसी के डबल वोट हैं तो इस बारे जांच करके ही कुछ बता पाऊंगा, इसके बाद जो आगामी कार्यवाही होगी।
नाम एक, वोट तीन, सिर्फ मकान नंबर और फोटो बदले
शहर के सुंदर इलाके की मतदाता सूची में राहुल नाम के युवक के तीन वोट दर्ज हैं। पिता का नाम तीनों जगह विजेंद्र सिंह है। मतदाता सूची में 20, 76 और 481 नंबर पर राहुल के नाम से वोट बने हैं। तीनों वोट में उम्र 18 ही है। जबकि मतदाता सूची के 20 नंबर के वोट में मकान नंबर 04, 76 नंबर के वोट में मकान नंबर 25 तो 481 नंबर के वोट पर मकान नंबर 62 है। जांच में पाया गया कि राहुल का पहला वोट 23 नवंबर 2023 को बना, दूसरा 29 जनवरी 2024 को और तीसरा 23 मार्च 2024 का बना हुआ है। 1085, 1087 और 1088 नंबर पर क्रमश: लीला राम, मुनी देवी और राजबाला के नाम से
युवक के दो वोट दर्ज, कहीं अलग-अलग लगी मिली फोटो
सूची में भी यही गड़बड़ी देखने को मिली। 975 और 987 नंबर पर हैप्पी हर्ष नामक युवक के दो वोट दर्ज हैं। दोनों जगह पिता का नाम सुभाष चंद्र है, उम्र 23 वर्ष है, सिर्फ पहले वोट में मकान नंबर और दूसरे में इलाके का नाम लिखा हुआ है। वार्ड 14 में ही 977 और 978 नंबर के वोटर मनजीत पुत्र अमर लाल के नाम से हैं। दोनों में उम्र, नाम व मकान नंबर समान है, लेकिन फोटो अलग-अलग लगी हैं। यानी नाम वही, व्यक्ति वही लेकिन तस्वीरें बदली हैं। यह तकनीकी लापरवाही नहीं, बल्कि सीधे तौर पर वेरिफिकेशन में चूक है।
तीन अलग-अलग नाम, फोटो 1
सुंदर नगर ब्लॉक 2 की सूची में मतदाताओं के नाम लीला राम, मुनी देवी और राजबाला वोट बने हैं, लेकिन तीनों में एक ही महिला की फोटो लगी है। इसी तरह 1020, 1022 और 1026 नंबर पर नाम अलग-अलग हैं, मगर फोटो एक ही बुजुर्ग महिला की है। सूची में 15, 18, 21, 24 नंबर पर वोट अलग-अलग नाम से बना हुआ है, लेकिन फोटो नहीं है।
नाम एक, वोट तीन, सिर्फ मकान नंबर और फोटो बदले
शहर के सुंदर इलाके की मतदाता सूची में राहुल नाम के युवक के तीन वोट दर्ज हैं। पिता का नाम तीनों जगह विजेंद्र सिंह है। मतदाता सूची में 20, 76 और 481 नंबर पर राहुल के नाम से वोट बने हैं। तीनों वोट में उम्र 18 ही है। जबकि मतदाता सूची के 20 नंबर के वोट में मकान नंबर 04, 76 नंबर के वोट में मकान नंबर 25 तो 481 नंबर के वोट पर मकान नंबर 62 है। जांच में पाया गया कि राहुल का पहला वोट 23 नवंबर 2023 को बना, दूसरा 29 जनवरी 2024 को और तीसरा 23 मार्च 2024 का बना हुआ है। 1085, 1087 और 1088 नंबर पर क्रमश: लीला राम, मुनी देवी और राजबाला के नाम से
युवक के दो वोट दर्ज, कहीं अलग-अलग लगी मिली फोटो
सूची में भी यही गड़बड़ी देखने को मिली। 975 और 987 नंबर पर हैप्पी हर्ष नामक युवक के दो वोट दर्ज हैं। दोनों जगह पिता का नाम सुभाष चंद्र है, उम्र 23 वर्ष है, सिर्फ पहले वोट में मकान नंबर और दूसरे में इलाके का नाम लिखा हुआ है। वार्ड 14 में ही 977 और 978 नंबर के वोटर मनजीत पुत्र अमर लाल के नाम से हैं। दोनों में उम्र, नाम व मकान नंबर समान है, लेकिन फोटो अलग-अलग लगी हैं। यानी नाम वही, व्यक्ति वही लेकिन तस्वीरें बदली हैं। यह तकनीकी लापरवाही नहीं, बल्कि सीधे तौर पर वेरिफिकेशन में चूक है।
तीन अलग-अलग नाम, फोटो 1
सुंदर नगर ब्लॉक 2 की सूची में मतदाताओं के नाम लीला राम, मुनी देवी और राजबाला वोट बने हैं, लेकिन तीनों में एक ही महिला की फोटो लगी है। इसी तरह 1020, 1022 और 1026 नंबर पर नाम अलग-अलग हैं, मगर फोटो एक ही बुजुर्ग महिला की है। सूची में 15, 18, 21, 24 नंबर पर वोट अलग-अलग नाम से बना हुआ है, लेकिन फोटो नहीं है।
You may also like

IND vs PAK: शर्मा करो पाकिस्तान, एक मैच तो जीत जाओ, टीम इंडिया ने अब इस मैच में हराया

पता नहीं भाजपा सरकार प्रदेश के भविष्य को लेकर क्यों गंभीर नहीं है: Ashok Gehlot

गाैतमबुद्धनगर से किशोरी और किशोर लापता

गोपालपुर विधानसभा, बागी गोपाल मंडल बने एनडीए के लिए सिरदर्द

आईआईटी खड़गपुर में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह




