जब से फराह खान ने अपना व्लॉग शुरू किया, उनसे ज्यादा उनके कुक दिलीप की चर्चा होती है। हर कोई दिलीप के परिवार से लेकर उसकी पगार तक के बारे में जानना चाहता है। पिछले व्लॉग में फराह ने बताया था कि एक दशक से भी पहले जब वह दिलीप को लाई थीं, तो पहली तनख्वाह 20 हजार रुपये थी, पर अब काफी बढ़ चुकी है। हालांकि, उन्होंने बताया नहीं था कितनी...पर अब लेटेस्ट व्लॉग में फराह ने बताया कि उन्होंने दिलीप की पगार बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति महीने कर दी है।
फराह खान और दिलीप अपने लेटेस्ट व्लॉग के लिए एक्टर चंकी पांडे के घर पहुंचे। दिलीप एकदम चंकी के 'हाउसफुल' वाले आखिरी पास्ता जैसे कैरेक्टर की तरह तैयार हुए। दिलीप ने विग पहनी और फराह से कहा कि उन्होंने यह शिरीष कुंदर के पति से उधार ली है।
फराह ने 1 लाख रुपये बढ़ाई दिलीप की सैलरी, फिर बोलीं- आई एम जोकिंग
इसके बाद फराह कुक दिलीप से कहती हैं कि उनका कभी चंकी पांडे पर क्रश था। वह और भी बातें बताती हैं, जिन्हें सुनकर दिलीप बीच-बीच में 'मम्मा मियां' और 'आई एम जोकिंग' बोलते रहते हैं। यह देख दिलीप से फराह कहती हैं, 'आज से तेरी पगार एक लाख रुपये प्रति महीने होगी।' यह सुनकर दिलीप खुशी के मारे एक्साइटेड हो गए तो फराह बोलीं- आई एम जोकिंग।
चंकी पांडे ने दिलीप को अच्छी सैलरी, घर और गाड़ी का किया वादा
बाद में जब फराह और दिलीप दोनों चंकी पांडे के घर पहुंचे, तो एक्टर ने दिलीप को अपनी ओर करने की कोशिश की। चंकी ने दिलीप से कहा कि वह उनके पास आ जाएं तो उन्हें फराह से भी अच्छी सैलरी देंगे। पर दिलीप ने मना कर दिया। तब चंकी पांडे ने दिलीप से वादा किया कि वह उन्हें एक घर, एक गाड़ी और अपना कुक देंगे। पर दिलीप ने चंकी की कुक माला का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया, जिस पर वह चंकी से बोली- मुझे क्या दिया?'
फराह खान को ऐसे मिला था कुक दिलीप, अब बना स्टार
दिलीप की बात करें, तो वह पहले अजय देवगन और काजोल के घर खूब आते-जाते थे क्योंकि वहां उनका भाई काम करता था। वहीं पर फराह पहली बार दिलीप से मिली थीं और उन्हें अपने साथ ले आईं। तभी से दिलीप आज तक फराह के साथ हैं। पहले वह कुक थे और अब फराह के साथ व्लॉगर भी बन गए हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं। फराह की बदौलत दिलीप भी स्टार बन चुके हैं।
फराह खान और दिलीप अपने लेटेस्ट व्लॉग के लिए एक्टर चंकी पांडे के घर पहुंचे। दिलीप एकदम चंकी के 'हाउसफुल' वाले आखिरी पास्ता जैसे कैरेक्टर की तरह तैयार हुए। दिलीप ने विग पहनी और फराह से कहा कि उन्होंने यह शिरीष कुंदर के पति से उधार ली है।
फराह ने 1 लाख रुपये बढ़ाई दिलीप की सैलरी, फिर बोलीं- आई एम जोकिंग
इसके बाद फराह कुक दिलीप से कहती हैं कि उनका कभी चंकी पांडे पर क्रश था। वह और भी बातें बताती हैं, जिन्हें सुनकर दिलीप बीच-बीच में 'मम्मा मियां' और 'आई एम जोकिंग' बोलते रहते हैं। यह देख दिलीप से फराह कहती हैं, 'आज से तेरी पगार एक लाख रुपये प्रति महीने होगी।' यह सुनकर दिलीप खुशी के मारे एक्साइटेड हो गए तो फराह बोलीं- आई एम जोकिंग।
चंकी पांडे ने दिलीप को अच्छी सैलरी, घर और गाड़ी का किया वादा
बाद में जब फराह और दिलीप दोनों चंकी पांडे के घर पहुंचे, तो एक्टर ने दिलीप को अपनी ओर करने की कोशिश की। चंकी ने दिलीप से कहा कि वह उनके पास आ जाएं तो उन्हें फराह से भी अच्छी सैलरी देंगे। पर दिलीप ने मना कर दिया। तब चंकी पांडे ने दिलीप से वादा किया कि वह उन्हें एक घर, एक गाड़ी और अपना कुक देंगे। पर दिलीप ने चंकी की कुक माला का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया, जिस पर वह चंकी से बोली- मुझे क्या दिया?'
फराह खान को ऐसे मिला था कुक दिलीप, अब बना स्टार
दिलीप की बात करें, तो वह पहले अजय देवगन और काजोल के घर खूब आते-जाते थे क्योंकि वहां उनका भाई काम करता था। वहीं पर फराह पहली बार दिलीप से मिली थीं और उन्हें अपने साथ ले आईं। तभी से दिलीप आज तक फराह के साथ हैं। पहले वह कुक थे और अब फराह के साथ व्लॉगर भी बन गए हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं। फराह की बदौलत दिलीप भी स्टार बन चुके हैं।
You may also like
टैरो राशिफल, 22 सितंबर 2025 : शशि आदित्य योग से सिंह, तुला सहित 5 राशियों का बढ़ेगा धन और सम्मान, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
कमाल के ये 5 AMC Stocks; 1000 रिटर्न से झूम उठा इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो! चेक करें लिस्ट
दिल्ली: फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर बैंक अकाउंट से निकाले एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
डबल मुनाफा और तरक्की! 22 सितंबर 2025 को इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापस लौट रहे सौरव गांगुली, बीसीसीआई नहीं इस एसोसिएशन के बनेंगे अध्यक्ष