जयपुर : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं। वे 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जयपुर प्रवास पर रहेंगे और 190 साल पुराने ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरेंगे। जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में विशेष व्यवस्था की गई है। एक दिन का 10 लाख रुपये किराया, ऐसा है भव्य सुईटवेंस जिस ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में रुकेंगे, वह 1,798 स्क्वायर फीट का है। इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी और जकूजी युक्त बाथरूम शामिल है। सुईट को वेंस के परिवार की तस्वीरों और पसंद के अनुसार सजाया गया है। आसपास के क्षेत्र को सुंदर फूलों से सजाया गया है और 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि इस सुईट का एक दिन का किराया सामान्यत: मेहमान के लिए लगभग 10 लाख रुपये बताया जा रहा है। भोजन, सैर और मनोरंजन की खास व्यवस्थाहोटल ने वेंस और उनके परिवार के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की है। नाश्ता, दोपहर और रात के खाने में खास पकवान परोसे जाएंगे। उन्हें सोने की थाली में खाना परोसा जाएगा, जिस पर उनका और उनके परिवार का नाम खुदा होगा। सैर के लिए विंटेज कार और बग्गी दी जाएगी। सांस्कृतिक स्वागत और खास कार्यक्रमरामबाग पैलेस में उनके स्वागत के लिए राजस्थानी कलाकार लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। बच्चों के लिए कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। ताज ग्रुप के बेहतरीन शेफ दुनियाभर के व्यंजन, खासकर राजस्थानी खाना, तैयार करेंगे। जहां ठहरेंगे वेंस वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम24 अप्रैल तक रामबाग पैलेस को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन कड़ी निगरानी रखेंगे। पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यह सुरक्षा व्यवस्था जेडी वेंस के प्रवास के दौरान रहेगी। पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी यहां...रामबाग पैलेस में पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां ठहर चुकी हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां डिनर किया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी जब जयपुर आते हैं, तो यहीं रुकना पसंद करते हैं।
You may also like
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर, अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगा नाम