महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। यह मामला पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर-10, दीनदयाल नगर के मास्टर कॉलोनी के पास स्थित तालाब का है।
सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने तालाब में एक शव को उतराता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव की पहचान में जुटी पुलिसपुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवती ने सलवार-कमीज पहन रखी थी। उसके गले में मंगलसूत्र और कानों में बालियां थीं। बाएं पैर में छह अंगुलियां हैं।
बाएं हाथ में काले रंग का ब्रेसलेट था, जिस पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ‘SANJANA’ लिखा है, जबकि दाहिने कलाई पर काला धागा बंधा मिला।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवपुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का बयानपनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने तालाब में एक शव को उतराता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव की पहचान में जुटी पुलिसपुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवती ने सलवार-कमीज पहन रखी थी। उसके गले में मंगलसूत्र और कानों में बालियां थीं। बाएं पैर में छह अंगुलियां हैं।
बाएं हाथ में काले रंग का ब्रेसलेट था, जिस पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ‘SANJANA’ लिखा है, जबकि दाहिने कलाई पर काला धागा बंधा मिला।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवपुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का बयानपनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित




