अगली ख़बर
Newszop

राहुल गांधी ने X पर क्यों लिखा...दिल टूट सा गया है! MP आने से पहले उनकी एक पोस्ट से क्यों मचा हड़कंप, पढ़िए खबर

Send Push
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश आए। इसके पहले उन्होंने सुबह अपने X हैंडल पर मध्य प्रदेश की एक पोस्ट डाली थी, जिसमें सरकारी स्कूल के कुछ बच्चे जमीन पर बैठे और अखबार व रद्दी कागज पर मिड-डे मील खा रहे थे। राहुल गांधी ने मप्र और केंद्र सरकार को घेरते हुए इसे शर्मनाक बताया।


राहुल गांधी ने X हैंडल पर क्या लिखा, शब्दशः पढ़िए आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं। और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड डे मील अखबार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।

ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं। 20 साल से ज्यादा की बीजेपी सरकार, और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई-इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज तो 'व्यवस्था' है।
शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।


राहुल गांधी द्वारा शेयर किया गया वीडियो श्योपुर जिले का है
दरअसल राहुल गांधी ने बच्चों को अखबार में मिड-डे मील परोसे जाने का जो वीडियो शेयर कर मप्र की 'मोहन' सरकार को घेरा है वह MP के श्योपुर जिले का है। यह स्कूल जिले के विजयपुर क्षेत्र के हुल्लमपुर माध्यमिक शाला है। वीडियो में इस स्कूल का नाम भी दिख रहा है। वीडियो बीते 4 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले गरीबों के बच्चों को जमीन पर बैठाकर रद्दी कागज और अखबार बिछाकर रोटी, चावल और सब्जी परोसी गई, जिसे मजबूरी में बच्चे खाते दिख रहे हैं। वीडियो में स्कूल के एक हिस्से में भोजन बनाते महिलाएं दिख रहीं तो दो बुजुर्ग महिलाएं बच्चों को भोजन परोसती नजर आ रही हैं। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है।



एक लाख 73 हजार लोगों ने देखा, 17 हजार ने लाइक किया
बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को यह पोस्ट अपने अधिकृत एक्स हैंडल पर डाली थी, जिसके चंद घंटों में इस पर करीब 1 लाख 73 हजार लोग आए। वहीं 17 हजार से अधिक लोगों ने इसको लाइक किया तो 6 हजार लोगों ने रिपोस्ट किया और करीब एक हजार लोग कमेंट्स कर चुके हैं।



पचमढ़ी में नए जिलाध्यक्षों को पढ़ाया पाठ
दरअसल कांग्रेस के युवराज कहलाने वाले राहुल गांधी शनिवार को मप्र के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने पचमढ़ी में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों को राजनीति और कांग्रेस के मूलमंत्र दिए। उन्होंने मिशन 2028 के लिए नए जिलाध्यक्षों को पार्टी को कैसे आगे बढ़ाना है, कैसे पब्लिक में इमेज बिल्ड करनी है, इसको लेकर क्लास ली है। वे पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे तो जिलाध्यक्षों और उनके परिवार वालों संग डिनर भी करेंगे। वे रात्रि विश्राम पचमढ़ी में करेंगे और रविवार को वापस भोपाल रवाना होंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें