कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनौपचारिक वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पूरी तरह से इंडिया ए का दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में भारत ने कंगारू टीम को तहस-नहस क दिया। इंडिया ए ने 171 रन के बड़े अंतर से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इंडिया ए के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने बल्ले से कमाल किया और शानदार शतक ठोका। वहीं प्रियांश आर्य ने भी सेंचुरी ठोकी। इसके अलावा गेंदबाजी में निशांत सिंधु ने गजब कर दिया। आइये, आपको बताते हैं इस मैच में क्या-क्या हुआ।
इंडिया ए ने दिया था 414 रन का टारगेट
इंडिया ए ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने 83 बॉल में 110 रन बनाए। प्रियांश आर्य ने 84 बॉल में 101 रन ठोके। इनके अलावा रियान पराग ने 67 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 56 रन और आयुष बडोनी ने 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए। टॉम स्ट्राकर, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया 242 रन पर ऑल आउट
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना दबदबा दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 33.1 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंडिया ए ने 171 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
इंडिया ए के लिए गेंदबाजी में निशांत सिंधु छा गए। उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 4 विकेट लिए। सिंधु ने मैकेंजी हार्वे, हैरी डिक्सन, विल सदरलैंड और सैम एलियट का शिकार किया। इसके अलावा इंडिया ए के लिए 2 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए। 1-1 विकेट युधवीर सिंह, गुरजपनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी ने लिया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सर्वाधिक 68 रन मैकेंजी हार्वे ने बनाए।
इंडिया ए ने दिया था 414 रन का टारगेट
इंडिया ए ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने 83 बॉल में 110 रन बनाए। प्रियांश आर्य ने 84 बॉल में 101 रन ठोके। इनके अलावा रियान पराग ने 67 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 56 रन और आयुष बडोनी ने 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए। टॉम स्ट्राकर, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया 242 रन पर ऑल आउट
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना दबदबा दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 33.1 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंडिया ए ने 171 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
इंडिया ए के लिए गेंदबाजी में निशांत सिंधु छा गए। उन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 4 विकेट लिए। सिंधु ने मैकेंजी हार्वे, हैरी डिक्सन, विल सदरलैंड और सैम एलियट का शिकार किया। इसके अलावा इंडिया ए के लिए 2 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए। 1-1 विकेट युधवीर सिंह, गुरजपनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी ने लिया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सर्वाधिक 68 रन मैकेंजी हार्वे ने बनाए।
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!