अगली ख़बर
Newszop

MP में मूसलाधार बारिश, गुना के कुंभराज में 8 इंच वर्षा तो शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके शहर का हाल

Send Push
भोपाल: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान से पानी के रूप में आफत बरस रही है। एमपी दर्जनों शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। महानगर और शहरों में सड़कों पर दरिया के जैसा सैलाब दिख रहा है। उज्जैन में क्षिप्रा की बाढ़ से घाट और मंदिर डूब गए हैं। एमपी के कुंभराज में 24 घंटे में 8 इंच बारिश होने से हालात बिगड़ गए हैं।





एमपी के गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित कुंभराज इलाके में बीते 24 घंटे में 209.8 एमएम अर्थात 8 इंच बारिश दर्ज हुई हैं। मूसलाधार बारिश ने कुंभराज सहित प्रदेश के 160 स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। उधर इंदौर, रतलाम और उज्जैन में भी भारी बारिश हो रही है। उज्जैन में शहरी इलाके में बाढ़ जैसी स्थित के चलते पार्वती धाम वृद्धाश्रम में 16 बुजुर्गों का रेस्क्यू करना पड़ा। यहां करीब 4 इंच बारिश हुई है। रतलाम जिले का पलसोड़ा गांव तीन दिन से पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है।



कुंभराज के अलावा 13 स्थानों पर 4 इंच से अधिक बारिश

एमपी के गुना जिले के कुभराज में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 8 इंच दर्ज की गई है। करीब 14 स्थानों पर 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। इनमें देपालपुर में 7.30 इंच, गौतमपुरा में 6.33 इंच, राघौगढ़ 6 इंच, भकनगांव 5.35 इंच, इंदौर 4.68 इंच, हातोड़ में 4.56 इंच, आरोन 4.52 इंच, उदयपुरा 4.48 इंच, पीथमपुर 4.33 इंच, बड़नगर 4.29 इंच, अलिराजपुर और बदनावर में 4.20 इंच, उज्जैन 3.93 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा 160 स्थानों पर एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।



भारी बारिश से ये डैम ओवरफ्लो, गेट खोलना पड़े

-खंडवा के ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोले गए

-शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट खोले गए

-इंदौर क यशवंत सागर डैम के 6 गेट खोले गए

-खंडवा में सरदार सरोवर डैम के 15 गेट खोले गए

-रतलाम के धोलावाड़ के 5 गेट खोले गए

-मंदसौर में कालाभाटा डैम के 2 गेट खोले गए

-रायसेन में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए

-इटारसी में तवा डैम के 2 गेट खोले गए



आज यहां भारी बारिश 8 इंच तक बारिश दर्ज होगी

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात से प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम में भारी बारिश की संभावना है। यहां 8 इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें