अहमदाबाद: गुजरात के गांधीनगर में बड़ा बुलडोजर एक्शन सामने आया है। नवरात्रि के दौरान गांधीनगर के दहेगाम में आने वाले बहियल गांव में आई लव महादेव के व्हाट्सएप स्टेट्स पर हिंसा भड़की थी। तब उपद्रवियों ने पांच दुकानों में आग लगाते हुए वाहनों को निशाना बनाया था। इतना ही नहीं इससे गरबा का कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ था। अब गांधीनगर पुलिस-प्रशासन ने गांव में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया है। गुरुवार सुबह बहियल गांव के लोगों ने जब आंखें खोलीं तो गांव में जेसीबी ही जेसीबी नजर आ रही थी। गांव में अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। बुलडोजर एक्शन में कोई बाधा नहीं आए। इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बहियल गांव में पथराव और हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेकर उपद्रवियों को अरेस्ट किया था। इसके बाद खुद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी गांव के दौरे पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पथराव का निशाना बने गरबा पंडाल में मां अंबे की आरती की थी।
Video
कितने निर्माण पर बुलडोजर एक्शन?
गांधीनगर पुलिस-प्रशासन द्वारा बहियल गांव में 186 कॉमर्शियल निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए करीब 20 से ज्यादा जेबीसी लगाई गई हैं। मौके पर 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मौके पर एसडीएम आरैर आरएमडी समेत संबंधित इलाके के अधिकारी मौजूद हैं। गुजरात में बुलडोजर एक्शन की यह बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले अहमदाबाद के चंडोला झील पर बने 'मिनी बांग्लादेश' पर एक्शन हुआ था। तब अहमदाबाद कमिश्नर जी एस मलिक सिंघम बनकर उभरे थे। गांधीनगर में पुलिस बेड़े की कमान आईपीएस रवि तेजा के हाथों में हैं। पुलिस अधीक्षक रवि तेजा के अनुसार 186 जो प्रॉपर्टी तोड़ी जा रही हैं उनमें 50 प्रॉपर्टी ऐसे लोगों की हैं, जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है।
मुस्लिम बहुल है यह गांव
गांधीनगर के बहियल गांव में आई लव मोहम्मद के बाद एक दुकानदार युवक ने आई लव महादेव का स्टेटस लगाया था। इसके बाद ही हिंसा भड़की थी। गुजरात में इस गांव में हिंसा गाेधरा और वडोदरा के बाद सामने आई थी। गुजरात की राजधानी में हिंसा को सरकार ने गंभीरता से लिया था। गांधीनगर के देहगाम के बहियल गांव की बात करें तो यह एक मुस्लिम बहुल गांव है। बहियल गांव की आबादी 10 हजार के करीब हैं। इसमें 70 फीसदी आबादी मुस्लिम है, बाकी हिंदू हैं। पुलिस की जांच में सामने आया था कि हिंदू आबादी वाले इलाकों में ज्यादा उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने हिंदू इलाकों को नुकसान पहुंचाया था।
Video
कितने निर्माण पर बुलडोजर एक्शन?
गांधीनगर पुलिस-प्रशासन द्वारा बहियल गांव में 186 कॉमर्शियल निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए करीब 20 से ज्यादा जेबीसी लगाई गई हैं। मौके पर 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मौके पर एसडीएम आरैर आरएमडी समेत संबंधित इलाके के अधिकारी मौजूद हैं। गुजरात में बुलडोजर एक्शन की यह बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले अहमदाबाद के चंडोला झील पर बने 'मिनी बांग्लादेश' पर एक्शन हुआ था। तब अहमदाबाद कमिश्नर जी एस मलिक सिंघम बनकर उभरे थे। गांधीनगर में पुलिस बेड़े की कमान आईपीएस रवि तेजा के हाथों में हैं। पुलिस अधीक्षक रवि तेजा के अनुसार 186 जो प्रॉपर्टी तोड़ी जा रही हैं उनमें 50 प्रॉपर्टी ऐसे लोगों की हैं, जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है।
मुस्लिम बहुल है यह गांव
गांधीनगर के बहियल गांव में आई लव मोहम्मद के बाद एक दुकानदार युवक ने आई लव महादेव का स्टेटस लगाया था। इसके बाद ही हिंसा भड़की थी। गुजरात में इस गांव में हिंसा गाेधरा और वडोदरा के बाद सामने आई थी। गुजरात की राजधानी में हिंसा को सरकार ने गंभीरता से लिया था। गांधीनगर के देहगाम के बहियल गांव की बात करें तो यह एक मुस्लिम बहुल गांव है। बहियल गांव की आबादी 10 हजार के करीब हैं। इसमें 70 फीसदी आबादी मुस्लिम है, बाकी हिंदू हैं। पुलिस की जांच में सामने आया था कि हिंदू आबादी वाले इलाकों में ज्यादा उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने हिंदू इलाकों को नुकसान पहुंचाया था।
You may also like
SSC ने OTR प्रोफाइल में बदलाव के लिए एडिट विंडो खोली, दृष्टिबाधितों को मिली छूट
VIDEO: 'मैं इससे कहीं ज्यादा कीमती हूं', एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पेमेंट विवाद के कारण छोड़ी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कोचिंग
Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन प्लान में पाएं 5G Unlimited Data, कीमत सिर्फ ₹51 से शुरू
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ: निवेशकों ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.5 लाख करोड़ की बोली
महिला विश्व कप: शतक से चूकीं ऋचा घोष, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 252 रन का लक्ष्य