क्या आप आईपीएल के सच्चे फैन हैं तो यकीन मानिए NBT IPL Quiz Challenge आपके लिए ही है। दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग में मैच में लगने वाले चौके-छक्के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। खतरनाक बल्लेबाज रनों की बौछार कर रहे हैं तो तूफानी गेंदबाज अपनी रफ्तार से हर किसी के होश उड़ा रहे हैं। स्पिनर्स अपनी बलखाती गेंदों से गच्चा दे रहे हैं तो टूर्नामेंट में सेलिब्रिटीज का तड़का भी लग रहा है। अब पेश है एक ऐसा डेली क्विज जो इस आईपीएल का मजा दोगुना कर देगा। जहां आपके क्रिकेट ज्ञान और भविष्यवाणियों से आप टॉप पर पहुंच सकते हैं। क्या है यह एनबीटी आईपीएल क्विज चैलेंज?दरअसल, यह कई सवालों वाला छोटा, लेकिन मजेदार क्विज गेम है, जो हर दिन आईपीएल सीजन के दौरान खेला जा रहा है। प्रतिदिन के मैचों के हिसाब से इसके सवाल होते हैं। कुछ सवाल बीते सीजन से जुड़े होते हैं। एनबीटी आईपीएल क्विज चैलेंज कैसे खेलें?
- क्विज खेलने और जवाब सबमिट करने के लिए। लॉगिन जरूरी है।
- सभी 5 सवालों के जवाब देना अनिवार्य है।
- हर दिन सिर्फ एक ही बार खेलने का मौका।
- एक बार जवाब सबमिट कर दिए, तो बदले नहीं जा सकते।
- हर सही जवाब पर 10 अंक मिलेंगे।
- आपका स्कोर हर दिन जुड़ता रहेगा और लीडरबोर्ड पर दिखेगा।
- आपको ईमेल के जरिए मिलेगा: आपका स्कोर, रैंकिंग, आज की IPL खबरें और पॉइंट्स टेबल
- हर दिन अच्छा स्कोर करिए और टॉप 10 में अपनी जगह बनाइए।
- अगर आप लगातार टॉप 3 में बने रहते हैं, तो मिल सकते हैं धमाकेदार इनाम!
You may also like
Gmail यूजर्स सावधान! “24 घंटे में अकाउंट बंद” वाले ईमेल से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे बचें फिशिंग स्कैम से
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब