अहमदाबाद: कुछ समय पहले मुंबई में आइसक्रीम में कटी उंगुली मिलने का मामला सामने आया था। अब गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला को आइसक्रीम के कोन में छिपकली की पूंछ मिली है। महिला ने आइसक्रीम का कोन खा लिया था लेकिन जैसे ही महिला को छिपकली की पूंछ दिखी तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला को उलटी आ गई। महिला एक हैवमोर ब्रांड की यह आइसक्रीम अहमदाबाद में मणिनगर स्थित एक दुकान से खरीदी थी। आइसक्रीम के कोन मे छिपकली की पूछ मिलने की घटना के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने कार्रवाई की है। निगम ने महालक्ष्मी कॉर्नर नाम की दुकान को सील कर दिया है। निगम ने दुकान के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। महिला ने वीडियो में बताई आपबीती सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में महिला ने कहा कि बच्चों के कुल चार कोन खरीदे थे। महिला ने कहा कि उनमें से एक कोन में छिपकली की पूंछ निकली। इसके चलजे मुझे लगातार उल्टी हो रही है। शुक्र है कि मेरे बच्चों ने इसे नहीं खाया। अगर कुछ हुआ तो हम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। कृपया कुछ भी खाने से पहले उत्पाद की जांच कर लें। महिला ने अहमदाबाद नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आइसक्रीम पार्लर, महालक्ष्मी कॉर्नर को सील कर दिया गया क्योंकि उसके पास खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाइसेंस नहीं था। आइसक्रीम ब्रांड हैवमोर पर भी 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग ने लिए आइसक्रीम के नमूने खाद्य विभाग के अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने बताया कि हमें मीडिया के माध्यम से मणिनगर क्षेत्र में आइसक्रीम कोन में छिपकली मिलने की शिकायत मिली थी। हमने तुरंत महिला से संपर्क किया और पता चला कि उसने महालक्ष्मी कॉर्नर नामक दुकान से हैवमोर की आइसक्रीम कोन खरीदी थी। आगे की जांच में पता चला कि आइसक्रीम कोन का निर्माण नरोदा जीआईडीसी फेज 1 में हैवमोर आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि आइसक्रीम कोन के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और कंपनी को बाजार से पूरे बैच को वापस लेने के लिए सूचित किया गया है।
You may also like
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कौन हैं?
कस्तूरबा गांधी स्कूलों में टेंडर विवाद गहराया! नए टेंडर पर लगी रोक, वेतने में कटौती से कर्मचारी परेशान
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमलों में 94 फ़लस्तीनियों की मौत
15 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
OnePlus 13s features and launch details leaked : जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और नया 'प्लस की' फीचर