जब किसी शादीशुदा महिला या यौन रूप से सक्रिय महिला का पहली बार पीरियड मिस हो जाता है, तो सबसे पहले डॉक्टर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कहते हैं। आमतौर पर प्रेगनेंसी किट पर प्रेगनेंट होने पर दो पिंक लाइन आती हैं और अगर प्रेगनेंसी नहीं है, तो फिर एक पिंक लाइन आती है। लेकिन कई बार इसमें दूसरी लाइन काफी हल्की या धुंधली नजर आती है, इसका क्या मतलब होता है?गायनेकोलॉजिस्ट अंकिता मागो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि प्रेगनेंसी किट में एक लाइन फेंट या हल्की आने का क्या मतलब होता है। अगर आप भी कंसीव करने का ट्राई कर रही हैं, तो आपको इस फेंट लाइन के बारे में जरूर पता होना चाहिए।फोटो साभार: freepik & instagram (ankita mago) देखें वीडियो प्रेगनेंसी किट में फेंट लाइन आने का क्या मतलब है
डॉक्टर ने कहा कि अगर प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर एक लाइन हल्की या फेंट आती है, तो यह बायोकेमिकल प्रेगनेंसी हो सकती है। इसमें प्रेगनेंसी आगे नहीं बढ़ती है और शरीर में बीटा एचसीजी हार्मोन के बढ़ने के कारण यह दूसरी लाइन हल्की आ सकती है। इसके अलावा फेंट लाइन आने के और भी कारण हैं जिनके बारे में आगे बताया गया है।सभी फोटो साभार: pexels ट्यूबल प्रेगनेंसी
टेस्ट करने पर फेंट लाइन आने को लेकर डॉक्टर अंकिता ने कहा कि ट्यूबल प्रेगनेंसी होने पर भी ऐसा हो सकता है। इसमें बच्चे के ट्यूब में ठहर जाने की वजह से बीटा एचसीजी का लेवल थोड़ा अलग तरीके से आता है। इसमें एचसीजी हार्मोन का लेवल प्रेगनेंसी की तरह उतनी तेजी से नहीं बढ़ता है। फेंट लाइन आने का और क्या कारण है
इसके अलावा भ्रूण अंदर खराब हो चुका है, उसका कोई विकास नहीं हो रहा है और मिस्ड एबॉर्शन हो चुका है, तो ऐसे मामलों में डॉक्टर को जरूर दिखाना है और अल्ट्रासाउंड भी जरूर करवाना है। अगर आपको भी प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर फेंट लाइन दिख रही है, तो आप एक बार अपने डॉक्टर से जरूर बात करें। फेंट लाइन आने पर क्या करें
Eternalhospital में प्रकाशित एक लेख के अनुसार होम प्रेगनेंसी टेस्ट में फेंट लाइन आने पर आपको कुछ दिन रूक कर दोबारा टेस्ट करना चाहिए। अगर फिर से टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए। हो सकता है कि आपका मिसकैरेज या केमिकल प्रेगनेंसी हुई हो। क्या कुछ दिन बाद दोबारा टेस्ट करना चाहिए
आप पीरियड्स मिस होने के कुछ दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं। इसके एक हफ्ते बाद तक टेस्ट कर के देखा जा सकता है। अगर आप प्रेगनेंट हैं और आपके शरीर में सही मात्रा में एचसीजी बन रहा है, तो इससे रिजल्ट पॉजिटिव ही आना चाहिए।डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।


You may also like
.घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ⤙
घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ ⤙
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ⤙
लड़की ने बॉयफ्रेंड के पिता के साथ भागकर किया सबको चौंका
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य