बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में बताया कि एक स्टार की पत्नी होना कितना मुश्किल है। पिंकविला से बातचीत में, सुनीता ने अपनी शादी और गोविंदा की पिछली गलतियों के बारे में खुलकर बात की और यह भी कहा कि वह अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति नहीं बनाना चाहतीं।
सुनीता ने अपने पति की पिछली गलतियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'अपने आप को संभालके रखना चाहिए। जवानी में इंसान गलती करता है, मैंने तो किया है, गोविंदा ने भी किया है। जब आपकी कोई निश्चित उम्र हो जाती है, तब गलतियां करते हो, तो शोभा नहीं देता। और क्यों करो, आपके सुंदर परिवार हैं, बीवी हैं, सुंदर। बच्चे हैं, तो क्यों?'
फिर पति पर सुनीता ने की बातजब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी गोविंदा से इस बारे में बात की, तो सुनीता ने बताया कि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं और बदले में उनसे ही प्यार की उम्मीद करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कोई दोस्त नहीं हैं और वह अपने बच्चों को दोस्तों की तरह ही मानती हैं।
हीरोइनों के साथ टाइम बिताते हैंगोविंदा के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'देखिए, वो (गोविंदा) हीरो हैं। उनका मैं क्या बोलूं, बीवी लोगों से ज़्यादा वो हीरोइनों के साथ टाइम बिताते हैं। एक स्टार की पत्नी बनने के लिए आपको एक बहुत मजबूत महिला बनना पड़ता है। आपको दिल पत्थर का बनाना पड़ता है। मुझे ये एहसास होने में 38 साल लग गए। जवानी में पता नहीं था।'
गोविंदा अच्छे पति नहींसुनीता ने कहा कि गोविंदा एक अच्छे बेटे और भाई हैं, लेकिन अच्छे पति नहीं हैं, इसलिए वह अगले जन्म में उन्हें अपने पति के रूप में नहीं चाहतीं। गोविंदा के बॉलीवुड स्टार बनने से बहुत पहले, सुनीता उनसे प्यार करने लगी थीं और दोनों ने 1987 में शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी को 1989 में अपनी बेटी टीना के जन्म तक छुपाए रखा। बाद में, 1997 में इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे यशवर्धन आहूजा का स्वागत किया। टीना तो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन यशवर्धन ने अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है।
सुनीता ने अपने पति की पिछली गलतियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'अपने आप को संभालके रखना चाहिए। जवानी में इंसान गलती करता है, मैंने तो किया है, गोविंदा ने भी किया है। जब आपकी कोई निश्चित उम्र हो जाती है, तब गलतियां करते हो, तो शोभा नहीं देता। और क्यों करो, आपके सुंदर परिवार हैं, बीवी हैं, सुंदर। बच्चे हैं, तो क्यों?'
फिर पति पर सुनीता ने की बातजब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी गोविंदा से इस बारे में बात की, तो सुनीता ने बताया कि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं और बदले में उनसे ही प्यार की उम्मीद करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कोई दोस्त नहीं हैं और वह अपने बच्चों को दोस्तों की तरह ही मानती हैं।
हीरोइनों के साथ टाइम बिताते हैंगोविंदा के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'देखिए, वो (गोविंदा) हीरो हैं। उनका मैं क्या बोलूं, बीवी लोगों से ज़्यादा वो हीरोइनों के साथ टाइम बिताते हैं। एक स्टार की पत्नी बनने के लिए आपको एक बहुत मजबूत महिला बनना पड़ता है। आपको दिल पत्थर का बनाना पड़ता है। मुझे ये एहसास होने में 38 साल लग गए। जवानी में पता नहीं था।'
गोविंदा अच्छे पति नहींसुनीता ने कहा कि गोविंदा एक अच्छे बेटे और भाई हैं, लेकिन अच्छे पति नहीं हैं, इसलिए वह अगले जन्म में उन्हें अपने पति के रूप में नहीं चाहतीं। गोविंदा के बॉलीवुड स्टार बनने से बहुत पहले, सुनीता उनसे प्यार करने लगी थीं और दोनों ने 1987 में शादी कर ली। उन्होंने अपनी शादी को 1989 में अपनी बेटी टीना के जन्म तक छुपाए रखा। बाद में, 1997 में इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे यशवर्धन आहूजा का स्वागत किया। टीना तो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन यशवर्धन ने अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है।
You may also like

UP Anganwadi Bharti 2025: यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास महिलाओं के लिए शानदार मौका

दिल्लीः कार ने बाइक में मारी टक्कर, बच्चे की मौत, लोगों ने शख्स को जमकर पीटा

बिहार चुनाव 2025: किशनगंज में राहुल गांधी ने मोदी-शाह पर लगाया वोट चोरी का आरोप, बोले– 'कहीं भी जाएं, पकड़े जाएंगे'

टी-20 विश्व कप 2026 : कोलकाता और अहमदाबाद में हो सकते हैं सेमीफाइनल मुकाबले

आँखों की देखभाल: क्या प्रदूषण और ठंड के कारण आपकी आँखें लाल हो गई हैं? ये 3 आसान उपाय आपकी मदद करेंगे!




