अगली ख़बर
Newszop

'डर नहीं, दहशत हूं...' शाहरुख खान की KING का टाइटल वीडियो रिवील, एक्शन अवतार में छाए SRK

Send Push
शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी 'किंग' का धमाकेदार टाइटल रिवील कर दिया गया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया, जिसमें SRK को एकदम अलग हटकर लुक में दिखाया गया है। ‘पठान’ के बाद ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है।

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'किंग' का टाइटल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम- किंग। इट्स शो टाइम। साल 2026 में सिनेमाघरों में।'

सिद्धार्थ आनंद ने जारी किया 'किंग' का टाइटल वीडियो


इस वीडियो में हम देखते हैं, उस इंसान को जिसे सब किंग खान कहते हैं, अब वो उसी नाम के रोल में दिख रहे हैं और वो भी दमदार और जोश से भरे हुए अंदाज में। एक ऐसा किरदार जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है, जब वो कहता है. 'सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’।'

पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार


दुनियाभर में 2 नवंबर को 'SRK डे' के रूप में मनाया जाता है और बता दें कि ये इस बार और भी खास बन गया है। दअरसल, शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यह फिल्म दर्शकों को शाहरुख का ऐसा रूप दिखाने वाली है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।

शाहरुख का सिल्वर बालों वाला लुक
इसमें फैंस ने एक खास बात नोट की कि शाहरुख किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को हथियार की तरह पकड़े दिखे। ये उनके असली नाम किंग ऑफ हार्ट्स यानी दिलों के बादशाह की तरफ इशारा है। चाहे पर्दे पर हों या असल जिंदगी में। उनका नया सिल्वर बालों वाला लुक, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया, जो कि बिलकुल नया और अलग है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें