Next Story
Newszop

अब WhatsApp पर चैटिंग नहीं, होंगी लाइव बातें! आ गया Voice Chat फीचर, बिना कॉल मिलाए करें गपशप

Send Push
WhatsApp एक बहुत ही अनोखा फीचर अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है। अभी तक आप या तो किसी ग्रुप चैट में टाइप करके चैटिंग कर पाते थे और या फिर सीधा वॉइस कॉल या वीडियो कॉल लगाया करते थे। अब WhatsApp वॉइस कॉल की ही तरह वॉइस चैट का फीचर ले आया है। इसकी मदद से आप ग्रुप में बिना कॉल किए लाइव बातें कर पाएंगे। दरअसल यह उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित होगा, जो ज्यादा टाइप किए बिना सीधा बोल कर बातें करना पसंद करते हैं। साथ ही अब इसके लिए ग्रुप में कॉल करके ग्रुप के सभी मेंबर्स को परेशान भी नहीं करना पड़ेगा। कॉल फीचर से कैसे अलग हैदरअसल अगर किसी ग्रुप में आप वॉइस या वीडियो कॉल करते हैं, तो वह कॉल ग्रुप के सभी मेंबर्स के पास जाता है। ऐसे में आप ग्रुप के सभी मेंबर्स को डिस्टर्ब किए बिना उनसे बातचीत नहीं कर सकते थे। अब वॉइस चैट फीचर की मदद से आप ऐसा कर पाएंगे। इसके लिए आपको ग्रुप में कॉल करने की जरूरत नहीं होगी। एक छोटा से स्टेप को फॉलो करके आप ग्रुप में ही अपने साथ वॉइस चैट में जॉइन होने के लिए मेंबर्स को आमंत्रित कर सकेंगे। इसका सिर्फ नोटिफिकेशन ग्रुप के मेंबर्स को मिलेगा। इसके अलावा जो भी ग्रुप में आपके एक्टिव वॉइस चैट को देखेगा वो उसमें शामिल होकर आप से बोल कर लाइव चैटिंग या गपशप कर पाएगा। image किन ग्रुप्स में करेगा कामपहले यह फीचर सिर्फ 33 से 256 मेंबर्स वाले ग्रुप्स में उपलब्ध था। अब WhatsApp ने ऐसी किसी भी लिमिट को हटा दिया है और इस फीचर को हर एक ग्रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है। कैसे करें इस्तेमाल
  • वॉइस चैट शुरू करने के लिए आपको उस ग्रुप में जाना होगा जहां आप वॉइस चैट शुरू करना चाहते हैं। इसके बाद चैट को नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके आप वॉइस चैट को शुरू कर पाएंगे।
  • एक बार चैट शुरू हो जाने पर यह उस ग्रुप के सभी मेंबर्स को चैट में नीचे दिखाई देगी और उसके साथ जॉइन बटन भी दिखेगा।
  • इस बटन पर टैप करके ग्रुप का कोई भी मेंबर वॉइस चैट में शामिल हो सकेगा। इसका नोटिफिकेशन किसी को नहीं मिलेगा। जो भी ग्रुप में एक्टिव होगा वह इसे देख पाएगा।
  • WhatsApp के मैसेजेस की तरह यह फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होगा। इस फीचर को सभी Android और iOS डिवाइस के लिए रोलआउट किया जा रहा है। आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने WhatsApp को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर लें।
Loving Newspoint? Download the app now