नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। भारतीय टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलेंगे। मार्च में आखिरी बार दोनों भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। तब रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पर्थ में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया।
एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर कोहली इस वनडे सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं तो वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट के वनडे में अभी 51 शतक है। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट में 51 शतक निकले हैं। 1989 से 2013 के बीच सचिन ने 200 टेस्ट खेले थे।
100 शतक से अभी दूर हैं विराट
विराट कोहली पहले से ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के बल्ले से वनडे में 49 शतक निकले थे। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां शतक लगाया था। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट को अभी 18 शतकों की जरूरत है।
पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। 25 को आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। विराट और रोहित सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेगी।
एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर कोहली इस वनडे सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं तो वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट के वनडे में अभी 51 शतक है। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट में 51 शतक निकले हैं। 1989 से 2013 के बीच सचिन ने 200 टेस्ट खेले थे।
100 शतक से अभी दूर हैं विराट
विराट कोहली पहले से ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के बल्ले से वनडे में 49 शतक निकले थे। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां शतक लगाया था। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट को अभी 18 शतकों की जरूरत है।
पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। 25 को आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। विराट और रोहित सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेगी।
You may also like
नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन और विकास का कायम किया ट्रैक रिकॉर्ड : गुरु प्रकाश
त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों से रहें सतर्क : सतीश राय
iPhone 17 Pro Max: फोन बदलने लगा कलर? कॉस्मिक ऑरेंज का नया रंग यूजर्स ने पकड़ा 'सिर'
दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
वेस्टर्न कपड़ों पर बहस के बाद मुस्कान शर्मा ने जीता मिस ऋषिकेश का ताज, एक हिंदू संगठन ने उठाई थी आपत्ति