नई दिल्ली: इंटर मियामी के आठ बार बैलोन डी'ओर जीत चुके लियोनेल मेसी अभी भी मेजर लीग सॉकर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले फ़ुटबॉलर बने हुए हैं। बुधवार को जारी की गई एक नई सैलरी लिस्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स एफ़सी में हाल ही में आए स्टार खिलाड़ी सोन ह्युंग-मिन दूसरे स्थान पर हैं। मेसी को इंटर मियामी से सालाना $20.4 मिलियन मिलते हैं। यह सैलरी बाकी खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा है।
यह रकम उनकी दूसरी तरह की कमाई को शामिल नहीं करता है, जैसे कि उनके कई स्पॉनसरशिप डील। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को इसके भी पैसे मिलते हैं, जो उनके 2023 के बीच में मियामी आने पर साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है। उनका यह कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर में खत्म होगा।
इंटर मियामी के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी इंटर मियामी के साथ अगले साल से तीन सीजन का एक्स्टेंड कॉन्ट्रैक्ट शुरू करेंगे। हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट की फाइनेंशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 38 साल के मेसी ने लीग में सबसे ज्यादा गोल दागे थे। उन्होंने 28 मैचों में 29 गोल किए थे। मेसी मोस्ट वेल्यूबल अवॉर्ड जीतने के लिए फेवरेट हैं।
सन और मेसी की सालाना सैलरी में जमीन आसमान का फर्क
एमएलएस प्लेयर एसोसिएशन ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ कोरिया के सन दूसरे नंबर पर हैं। उनकी सालाना सैलरी 11.1 मिलियन यूएस डॉलर है। मेसी और इनके कॉन्ट्रैक्ट में 82,56,75,315 करोड़ रुपये का अंतर है।
टोटनहम के पूर्व कप्तान सन कैलीफॉर्निया में अगस्त में आए थे। उनका आना मेजर लीग सॉकर के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रांसफर था। उनको लॉस एंजिलिस ने तकरीबन 26 मिलियन यूएस डॉलर्स में खरीदा था। सन ने 10 मैचों में 9 गोल भी एलएएफसी के लिए दागे थे और उनको एमएलएल कप प्लेऑफ में पहुंचाया था।
यह रकम उनकी दूसरी तरह की कमाई को शामिल नहीं करता है, जैसे कि उनके कई स्पॉनसरशिप डील। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को इसके भी पैसे मिलते हैं, जो उनके 2023 के बीच में मियामी आने पर साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है। उनका यह कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर में खत्म होगा।
इंटर मियामी के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी इंटर मियामी के साथ अगले साल से तीन सीजन का एक्स्टेंड कॉन्ट्रैक्ट शुरू करेंगे। हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट की फाइनेंशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। 38 साल के मेसी ने लीग में सबसे ज्यादा गोल दागे थे। उन्होंने 28 मैचों में 29 गोल किए थे। मेसी मोस्ट वेल्यूबल अवॉर्ड जीतने के लिए फेवरेट हैं।
सन और मेसी की सालाना सैलरी में जमीन आसमान का फर्क
एमएलएस प्लेयर एसोसिएशन ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ कोरिया के सन दूसरे नंबर पर हैं। उनकी सालाना सैलरी 11.1 मिलियन यूएस डॉलर है। मेसी और इनके कॉन्ट्रैक्ट में 82,56,75,315 करोड़ रुपये का अंतर है।
टोटनहम के पूर्व कप्तान सन कैलीफॉर्निया में अगस्त में आए थे। उनका आना मेजर लीग सॉकर के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रांसफर था। उनको लॉस एंजिलिस ने तकरीबन 26 मिलियन यूएस डॉलर्स में खरीदा था। सन ने 10 मैचों में 9 गोल भी एलएएफसी के लिए दागे थे और उनको एमएलएल कप प्लेऑफ में पहुंचाया था।
You may also like

बिहार चुनाव 2025: खगड़िया सदर सीट पर इस बार कांटे की टक्कर, चिराग से NDA का पलड़ा भारी! जानिए समीकरण

लखनवी स्वाद के जायके का UNESCO में डंका, गलावटी कबाब, लजीज बिरयानी की दुनिया में मची धूम

Weather update: राजस्थान में मोंथा का असर, आज भी बारिश के आसार, तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी

गाजियाबाद में ऑनलाइन ठगी का मामला: दंपति ने खोए 3.68 लाख रुपये

तूतनख़ामेन के अनदेखे खज़ाने मिस्र के ग्रैंड म्यूज़ियम में पहली बार दिखाए जाएंगे




