अशोक विश्वकर्मा, कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चरवा कोतवाली क्षेत्र के काजू मजरा गांव रामदयालपुर में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने पत्नी के घर छोड़कर जाने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती उठा लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के गांव रामदयालपुर के धर्मपाल सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसका बेटे जय बाबू (28) ने दो माह पहले एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। जिसे परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया और पति-पत्नी के रूप में दोनों का वैवाहिक जीवन मधुरता से चल रहा था। दो दिनों पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर पत्नी कभी न लौट कर आने की बात कहकर अपने मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर जय बाबू ने घर में रखी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी चरवा सियाकांत ने बताया कि घटना की जांच की जा रहा है। अभी तक को तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के गांव रामदयालपुर के धर्मपाल सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसका बेटे जय बाबू (28) ने दो माह पहले एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। जिसे परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया और पति-पत्नी के रूप में दोनों का वैवाहिक जीवन मधुरता से चल रहा था। दो दिनों पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर पत्नी कभी न लौट कर आने की बात कहकर अपने मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर जय बाबू ने घर में रखी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी चरवा सियाकांत ने बताया कि घटना की जांच की जा रहा है। अभी तक को तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ेगी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रखी मांग

नई दिल्ली : जिला अदालतें 6 नवंबर को बंद, एडवोकेट विक्रम सिंह को झूठे केस में फंसाने का विरोध

मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का रोमांटिक गाना 'खामखा' हुआ रिलीज!




