अगली ख़बर
Newszop

शादी के तुरंत बाद ऐश्वर्या राय ने कही थी सास-ससुर के बारे में बात, बताया था- ससुराल में आकर कैसा लग रहा

Send Push
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शुमार हैं। बात जब भी कभी सुंदरता की होती है तो उनका नाम वहां जरूर लिया जाता है। ऐश्वर्या राय आज 1 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उनके बर्थडे के इसी खास मौके पर हम एक थ्रोबैक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन बनीं ऐश्वर्या राय ये कहती नजर आ रही हैं- मैंने अभिषेक से शादी कर ली। वहीं इस वीडियो में अपने नए परिवार और सास-ससुर के बारे में भी वो बातें करती दिख रही हैं।

साल 1994 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने के बाद इस ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। अपने अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और टैलेंट से ऐश्वर्या एक ऐस बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में उभरीं, जिन्होंने दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचाई। साल 2011 में, उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया। शादी के बाद नवविवाहित कपल जब कैमरा के सामने पहुंचे तो ऐश्वर्या ने जो कुछ कहा था उसपर लोगों ने बरसों से दिल हारा है।


ऐश्वर्या बोलीं- मैंने अभिषेक से शादी की
साल 2007 में, अपनी भव्य शादी के बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एबीसी न्यूज से रूबरू हुए थे। उनसे पूछा गया कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित और जाने-माने एक्टर परिवार में शादी करके कैसा लग रहा तो इसपर ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैंने अभिषेक से शादी की' और इसी के साथ वो बेहद खुश नजर आ रही थीं।


ऐश बोली थीं- मुझे लगता है कि मुझे नए माता-पिता मिले हैं
ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'नहीं, मेरा मतलब है, सच में... यही बात है, आप जानते हैं। हम दोनों ने शादी कर ली है और हम बहुत खुश हैं, हमें अद्भुत माता-पिता मिले हैं। इसलिए हम दोनों कहते रहते हैं कि अब हमारे दो माता-पिता हैं। उनके परिवार में शादी करने के बाद, मुझे लगता है, आप जानते हैं, मैं बहुत सहज हूं। इसलिए जब वे कहते हैं कि उन्होंने एक बेटी को इन्वाइट किया है और मुझे लगता है कि मुझे नए माता-पिता मिले हैं। यह सचमुच, कोई नया या अलग माहौल नहीं है। हालांकि, हां, दुनिया के लिए यह फिल्म इंडस्ट्री की खास फैमिली है।'

कहा- इन्हीं मूल्यों के साथ मैं पली-बढ़ी हूं
ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और वे बिल्कुल सामान्य हैं और आप जानते हैं, मैं कहने की हिम्मत करती हूं कि सांस्कृतिक रूप से मजबूत, मूल्यों के मामले में मजबूत, परिवार के मामले में... इन्हीं मूल्यों के साथ मैं पली-बढ़ी हूं, इसी पारिवारिक माहौल में मैं बड़ी हुई हूं। इसलिए, मैं बहुत सहज हूं।'

'जिस तरह से मुझे अपनाया गया और प्यार दिया गया, उसके लिए मैं आभारी हूं'
जब उनसे आगे पूछा गया, 'तो आपके शानदार ससुर बस यही हैं, आपके ससुर? ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे लिए, पर्सनली कहूं तो हां। और बस यही कहकर मैं इसे छोटा नहीं आंकना चाहती। मैं कहना चाहूंगी कि वह खूब सारा प्यार, आदर और सम्मान के साथ वही हैं। वो और मां (जया बच्चन), मेरा मतलब है, वे मेरे लिए पापा और मां हैं और जिस तरह से मुझे अपनाया गया और प्यार दिया गया, उसके लिए मैं आभारी हूं।'

लोगों ने कहा- काश ये ऐसे ही रहते
इस वीडियो पर आज भी लोग खूब प्यार बरसाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है, 'बहुत सुंदर और प्यारी जोड़ी है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें और उनके बंधन को हमेशा मजबूत बनाए रखें।' एक ने कहा है, 'ये हमेशा बहुत अच्छा बोलती हैं। सुष्मिता, दीया मिर्ज़ा, प्रियंका चोपड़ा के साथ भी ऐसा ही है। ये सभी सौंदर्य प्रतियोगिताएं अपने जमाने में बहुत ही स्पष्ट और अच्छी तरह से बोली जाती थीं।' एक ने कहा- शुरू शुरू में सब अच्छा लगता है। एक और ने लिखा, 'काश ये ऐसे ही रहते। ऐश ने गलतियां की होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि नए माता-पिता और बहन ने ही उसके लिए सब कुछ बिगाड़ दिया है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें