गूगल डेवलपर कॉन्फ्रेंस जिसे गूगल आईओ भी कहा जाता है 20 मई से शुरू हो चुका है। इस ईवेंट में नए AI सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों पर ही खासा ध्यान दिया गया है। इस इवेंट की तमाम खासियतों में से एक रहा Google Search में शामिल होने जा रहा AI Mode नाम का नया फीचर। बता दें कि यह फीचर गूगल सर्च को पूरी तरह बदल देगा। बता दें कि Google का ये नया फीचर Gemini 2.5 Pro AI मॉडल से लैस होगा। इसकी मदद से Google Search को इस्तेमाल करना अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल हो जाएगा। ये नया फीचर सीधा-सीधा ChatGPT और Perplexity जैसे AI को टक्कर देगा। चलिए इस नए फीचर के बारे में डिटेल में समझते हैं। क्या है Google का नया AI Modeइस फीचर को आप पिछले साल आए AI ओवरव्यू का अगला वर्जन समझ सकते हैं। इस खास फीचर की मदद से आप अब Google Search पर सिर्फ साधारण सवाल ही नहीं, बल्कि मुश्किल सवाल भी पूछ पाएंगे। साथ ही इस फीचर के जरिए आप लंबी-लंबी जानकारी भी एक ही बार में सर्च कर सकते हैं। इस AI Mode की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपकी जरूरत को समझ पाएगा। अगर आप पूछते हैं कि "स्मार्टवॉच, स्मार्ट रिंग और फिटनेस बैंड में क्या फर्क है?", तो Google अब आपको सिर्फ लिंक नहीं दिखाएगा, बल्कि एक साफ-सुथरी टेबल, फोटो, और बातचीत के अंदाज में सीधा-सादा सा जवाब देगा। इसमें आपकी जरूरत के हिसाब से जानकारी दिखाई जाएगी। दूसरे ऐप्स से रहेगा लिंकइस फीचर की एक और कमाल बात है कि यह अब आपकी Gmail और Google Drive से जानकारी लेकर जवाब को आपके लिए पसर्नल टच देगा। बता दें कि ऐसा सिर्फ तभी होगा जब आपकी तरह से ऐसा करने की अनुमति Google के AI Mode के पास होगी। अगर आप इससे पूछेंगे कि "मेरा ट्रेन टिकट कब का है?" तो यह आपकी Gmail से जवाब निकालकर देगा। इस्तेमाल हो सकेगा कैमरा भीGoogle के इस नए AI Mode में आप फोटो और कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप किसी चीज की फोटो लेकर उससे जुड़ी जानकारी आसानी से पा सकेंगे। जैसे अगर आपने किसी मशीन या खाने की चीज की फोटो खींची है, तो Google उसके बारे में जानकारी देगा कि वह क्या है और कैसे इस्तेमाल होती है। इतना ही नहीं, खेल या फाइनेंस जैसे मुश्किल टॉपिक्स में Google अब चार्ट और ग्राफ के जरिए अच्छे से जानकारी देगा। इससे यूजर के लिए उस जानकारी को समझ पाना आसान हो जाएगा। कब मिलेगा नया फीचरफिलहाल यह नया AI Mode अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि जल्द ही भारत समेत दूसरे देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह फीचर Google Search में एक नए टैब के रूप में दिखाई देगा। इसे मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
You may also like
बॉम्बे हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: एक बार पीछा करना स्टॉकिंग नहीं
वाराणसी में महिला का कंकाल बरामद, बेटियों ने नहीं किया अंतिम संस्कार
भारत में 27 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, बड़ी कंपनियों पर कार्रवाई
दान में न करें इन चीजों का त्याग, जानें क्यों है अशुभ
CBDT ने टैक्सपेयर्स के लिए शुरू की नई सुविधा, अब ITR और AIS में नहीं होगा मिसमैच