नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट में मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में शुक्रवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे दो मौसेरे भाइयों पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
लूटी हुई स्कूटी और चाकू बरामद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सभी नाबालिग मालवीय नगर इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई डिलीवरी बॉय की स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एक की मौत,दूसरा घायल
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 2:08 बजे मालवीय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि खिड़की एक्सटेंशन के जे ब्लॉक में दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विवेक (19) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक अमन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एक महीने पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और चारों को एक-एक कर पकड़ा। उनकी निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि करीब एक महीने पहले विवेक का एक नाबालिग से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। उस दौरान विवेक ने उसे धमका दिया था। उसी का बदला लेने के लिए चारों ने वारदात को अंजाम दिया।
लूटी हुई स्कूटी और चाकू बरामद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सभी नाबालिग मालवीय नगर इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई डिलीवरी बॉय की स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एक की मौत,दूसरा घायल
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 2:08 बजे मालवीय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि खिड़की एक्सटेंशन के जे ब्लॉक में दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने विवेक (19) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक अमन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एक महीने पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और चारों को एक-एक कर पकड़ा। उनकी निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि करीब एक महीने पहले विवेक का एक नाबालिग से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। उस दौरान विवेक ने उसे धमका दिया था। उसी का बदला लेने के लिए चारों ने वारदात को अंजाम दिया।
You may also like
Sapna Chaudhary Dance: सूट में स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखकर दंग रह गए लोग!
झारखंड में साहित्य, कला और संगीत की अलग-अलग अकादमियां होंगी गठित, हेमंत कैबिनेट ने दी मंजूरी
पितृपक्ष में पिंडदानियों के आगमन के लिए 'मोक्षस्थली' गयाजी तैयार, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
कनाडा में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया, भारतीय राजदूत चिन्मय नाइक रहे मौजूद
जिन` घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार