अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा भी काफी है। यहां सालाना लगभग 60 लाख से 65 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं। हालांकि, यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स को अपनी पहली ही नौकरी में करोड़ों का पैकेज मिल जाता है। इस वजह से दुनियाभर से स्टूडेंट्स यहां मेडिकल डिग्री हासिल करने आते हैं। आइए अमेरिका की टॉप-5 मेडिकल यूनिवर्सिटीज और उनकी फीस के बारे में जानते हैं।
1. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन, मैसाचुसेट्स में स्थित है। इसकी स्थापना 1782 में हुई थी। ये मेडिकल की पढ़ाई, रिसर्च और इलाज के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां की सुविधाएं और पढ़ाने वाले टीचर बहुत ही अच्छे हैं। इसलिए ये हमेशा से ही अमेरिका और दुनिया के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजों में से एक रहा है। हार्वर्ड में पढ़ाई करने की फीस लगभग 59 लाख रुपये है। (meded.hms.harvard.edu)
2. जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन
जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन बाल्टीमोर, मैरीलैंड में स्थित है। इसकी स्थापना 1893 में हुई थी। यह अपनी रिसर्च और मेडिकल की अच्छी पढ़ाई के लिए मशहूर है। यहां पर मेडिकल के क्षेत्र में कई नई खोजें हुई हैं। यह स्कूल कई तरह के डिग्री प्रोग्राम चलाता है। यहां पर रिसर्च को क्लिनिकल प्रैक्टिस के साथ मिलाकर पढ़ाने पर जोर दिया जाता है। जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन में पढ़ाई करने की सालाना फीस लगभग 52 लाख रुपये है। (jhu.edu)
3. यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन

यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया का पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन फिलाडेल्फिया में है। यह अमेरिका के सबसे पुराने मेडिकल स्कूलों में से एक है। इसकी स्थापना 1765 में हुई थी। यह स्कूल अलग-अलग विषयों को मिलाकर पढ़ाने और नई रिसर्च करने के लिए जाना जाता है। पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिकल की पूरी पढ़ाई होती है। इसमें बेसिक और क्लिनिकल साइंस दोनों शामिल हैं। यहां की फीस लगभग 55 लाख रुपये है। (med.upenn.edu)
4. कोलंबिया वैगेलोस कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन्स
कोलंबिया वैगेलोस कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन्स न्यूयॉर्क शहर में है। इसकी स्थापना 1767 में हुई थी। यह अमेरिका के सबसे पुराने और मशहूर मेडिकल स्कूलों में से एक है। कोलंबिया मेडिकल की पढ़ाई और रिसर्च में हमेशा से ही आगे रहा है। ये न्यूयॉर्क-प्रेसबाइटेरियन हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है, जो देश के टॉप अस्पतालों में से एक है। यहां की सालाना फीस लगभग 40 लाख रुपये है। (vagelos.columbia.edu)
5. ड्यूक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन
ड्यूक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन डरहम, नॉर्थ कैरोलिना में है। ये 1930 में बना था। ये यूनिवर्सिटी मेडिकल की पढ़ाई और रिसर्च के लिए नए तरीके अपनाने के लिए जानी जाती है। ड्यूक, ड्यूक यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम से जुड़ा हुआ है। इससे छात्रों को अच्छे मेडिकल सुविधाओं और अलग-अलग तरह के मरीजों को देखने का मौका मिलता है। यहां की फीस लगभग 52 लाख रुपये है। (medschool.duke.edu)
You may also like
साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं! दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया FRI, जानें इसकी पूरी जानकारी
PM Modi के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए अलर्ट मोड पर बीकानेर की मेडिकल टीम, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए खास निर्देश
बसवराजू: छत्तीसगढ़ में मारे गए शीर्ष माओवादी नेता की पूरी कहानी
राजस्थान में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई दो किलो हेरोइन और 7 पिस्तौल बरामद, क़ीमत 12 करोड़
राम पुनियानी का लेख: इतिहास बना सियासी हथियार, मुस्लिम शासक पाठ्यक्रम से गायब!