Canada PR For Workers: कनाडा दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां विदेशी वर्कर्स को देश में बसाने पर काफी जोर दिया जाता है। इसकी वजह ये है कि विदेशी वर्कर्स अपने साथ जरूरी स्किल लेकर आते हैं, जो कनाडाई अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करते हैं। कनाडा में सरकार की तरफ से विदेशी वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराई जाती है। सरकार उन लोगों को बसाने पर ज्यादा जोर देती है, जिन्होंने कनाडा में अच्छा-खासा वर्क एक्सपीरियंस हासिल कर लिया है।
अगर आप भी कनाडा में कई सालों से जॉब कर रहे हैं, तो फिर आपके पास भी यहां परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने का शानदार मौका है। दरअसल, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा ( IRCC) ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत परमानेंट रेजिडेंसी के लिए 'इंविटेशन टू अप्लाई' (ITA) मांगा है। एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में तीन इमिग्रेशन स्ट्रीम हैं, जिसमें 'कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास' ( CEC) भी शामिल है। इसके तहत उन लोगों को PR दिया जाएगा, जिनके पास कनाडा का वर्क एक्सपीरियंस है।
CEC के तहत कितने लोगों को PR मिलेगा?
IRCC ने कहा कि 1000 लोगों को CEC के तहत परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी। इसके लिए एक ड्रॉ का आयोजन होगा, जिसमें हर वो वर्कर शामिल हो सकता है, जिसके पास कनाडा का वर्क एक्सपीरियंस है। इसके बाद चुने गए 1000 लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी। ड्रॉ का हिस्सा बनने के लिए वर्कर का 'कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम' (CRS) स्कोर न्यूनतम 533 होना चाहिए। ये स्कोर उम्र, एजुकेशन जैसे फैक्टर्स पर मिलता है। साथ ही उसने 21 मार्च, 2025 से पहले एक्सप्रेस एंट्री में अपनी प्रोफाइल बनाई हो।
किस तरह मिलेगा PR?
अगर आपने एक्सप्रेस एंट्री में प्रोफाइल बनाई हुई है, तो फिर आपके वर्क एक्सपीरियंस, भाषा की जानकारी, एजुकेशन जैसे फैक्टर्स के आधार पर CRS प्वाइंट्स मिलेंगे। अगर आपका CRS प्वाइंट्स 533 से ज्यादा रहता है, तो फिर आपको तुरंत परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई करने को कहा जाएगा। आवेदन जमा करने के कुछ महीनों के भीतर आपको PR मिल जाएगा। IRCC हर महीने CEC के तहत ड्रॉ करता है और वर्कर्स को PR के लिए चुनता है। इस साल एक्सप्रेस एंट्री के तहत 74,485 लोगों को PR मिला है।
अगर आप भी कनाडा में कई सालों से जॉब कर रहे हैं, तो फिर आपके पास भी यहां परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने का शानदार मौका है। दरअसल, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा ( IRCC) ने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत परमानेंट रेजिडेंसी के लिए 'इंविटेशन टू अप्लाई' (ITA) मांगा है। एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में तीन इमिग्रेशन स्ट्रीम हैं, जिसमें 'कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास' ( CEC) भी शामिल है। इसके तहत उन लोगों को PR दिया जाएगा, जिनके पास कनाडा का वर्क एक्सपीरियंस है।
CEC के तहत कितने लोगों को PR मिलेगा?
IRCC ने कहा कि 1000 लोगों को CEC के तहत परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी। इसके लिए एक ड्रॉ का आयोजन होगा, जिसमें हर वो वर्कर शामिल हो सकता है, जिसके पास कनाडा का वर्क एक्सपीरियंस है। इसके बाद चुने गए 1000 लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी। ड्रॉ का हिस्सा बनने के लिए वर्कर का 'कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम' (CRS) स्कोर न्यूनतम 533 होना चाहिए। ये स्कोर उम्र, एजुकेशन जैसे फैक्टर्स पर मिलता है। साथ ही उसने 21 मार्च, 2025 से पहले एक्सप्रेस एंट्री में अपनी प्रोफाइल बनाई हो।
किस तरह मिलेगा PR?
अगर आपने एक्सप्रेस एंट्री में प्रोफाइल बनाई हुई है, तो फिर आपके वर्क एक्सपीरियंस, भाषा की जानकारी, एजुकेशन जैसे फैक्टर्स के आधार पर CRS प्वाइंट्स मिलेंगे। अगर आपका CRS प्वाइंट्स 533 से ज्यादा रहता है, तो फिर आपको तुरंत परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई करने को कहा जाएगा। आवेदन जमा करने के कुछ महीनों के भीतर आपको PR मिल जाएगा। IRCC हर महीने CEC के तहत ड्रॉ करता है और वर्कर्स को PR के लिए चुनता है। इस साल एक्सप्रेस एंट्री के तहत 74,485 लोगों को PR मिला है।
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




