Next Story
Newszop

Railway Recruitment 2025: रेलवे में 2400+ वैकेंसी, 100 रुपये में फटाफट भर दें फॉर्म, आने वाली है लास्ट डेट

Send Push
RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए सेंट्रल रेलवे में 2400 से अधिक अप्रेंटिस सीटों के लिए आवेदन चल रहे हैं। जिसमें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख जल्द ही समाप्त होने वाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल इस भर्ती के लिए 12 अगस्त 2025 से आवेदन ले रहा है, जो अब बंद होने जा रहे हैं। ऐसे में फटाफट www.rrccr.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर दें।



रेलवे भर्ती सेल इस भर्ती के जरिए कुल 2418 पदों पर योग्य लोगों का चुनाव कर रहा है। सेलेक्शन प्रोसेस मेरिट बेस पर आधारित है यानी किसी तरह का रिटन एग्जाम नहीं लिया जाएगा।



रेलवे भर्ती की जरूरी डिटेल्स



योग्यता क्या चाहिए?

इस रेलवे भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, यंत्र मेकेनिक, प्रयोगशाला, फिटर जैसे विभिन्न ट्रेड्स के लिए किया जाता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा NCVT द्वारा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।



आयुसीमा

उम्मीदवारों ने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 12 अगस्त तक 24 वर्ष की आयु पूरी न की हो। एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।



आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.rrccr.com पर जाना होगा।
  • यहां लॉगइन करके अपना व्यक्तिगत विवरण/बायोडाटा आदि को ध्यानपूर्वक भर दें। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, होना जरूरी है।
  • मैट्रिक मार्कशीट के मुताबिक अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि दर्ज करें। अपनी एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी भर दें।
  • अब एक क्लस्टर चुनें और उसके अंतर्गत अपनी इकाईयों को चुनाव करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती के लिए से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now