अगली ख़बर
Newszop

रोहित शर्मा ने खरीदी नई Tesla Model Y कार, बच्चों के बर्थ डेट के नाम पर रखा नंबर प्लेट

Send Push
Rohit Sharma New Tesla Model Y Price Features: क्रिकेट खेल में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले स्टार बैट्समेन और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लिए नई कार खरीदी है, जिसका नाम टेस्ला मॉडल वाई है। जी हां, इलेक्ट्रिक कारों की दीवानगी अब रोहित शर्मा के ऊपर भी चढ़ गई है और टेस्ला कार की बिक्री शुरू होते ही उन्होंने अपने लिए भी टेस्ला मॉडल वाई खरीद ली है और इसके नंबर प्लेट पर जो 3015 नंबर है, वह भारतीय क्रिकेट स्टार के लिए बेहद खास है।





68 लाख रुपये की टेस्ला कारसबसे पहले आपको रोहित शर्मा की नई टेस्ला कार के बारे में बताएं तो उन्होंने Tesla Model Y RWD स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 67.89 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 622 किलोमीटर की है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी देखने में जितनी खूबसूरत है, इसके फीचर्स भी कमाल के हैं।



image



खूबियों की भरमारटेस्ला मॉडल वाई की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, प्रीमियम इंटीरियर, 15.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 9 स्पीकर वाला प्रीमियम स्टीरियों सिस्टम, रियर व्हील ड्राइवट्रेन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड कोलिजन वॉर्निंग और ग्लास रूफ के साथ ही कंफर्ट और कन्वीनियंस के साथ ही सेफ्टी से जुड़ीं तमाम खूबियां हैं। टेस्ला मॉडल वाई में 220 kW का मोटर लगा है, जो कि 295 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।



image



लग्जरी कारों के शौकीन हैं रोहित शर्माइन सबके बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जो टेस्ला मॉडल वाई खरीदी है, उसका नंबर प्लेट 3015 है और इनमें 30 दिसंबर रोहित की बेटी का और 15 नवंबर बेटे के डेट ऑफ बर्थ है। अब आपको रोहित शर्मा की लग्जरी कारों के बारे में बताएं तो भारतीय क्रिकेट टीम के ये स्टार प्लेयर स्पीड के शौकीन हैं और इनके पास लैम्बोर्गिनी उरूस एसई, लैंड रोवर रेंज रोवर एचएसई लॉन्ग व्हीलबेस, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज बेंज जीएलएस 400डी, बीएमडब्ल्यू एम5, स्कोडा ऑक्टाविया और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें