बीते अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में बाइक और स्कूटर की बिक्री ने रेकॉर्ड ऊंचाई हासिल की और ग्राहकों ने नवरात्रि से लेकर दिवाली-छठ तक खूब खरीदारी की। अक्टूबर 2025 में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने कुल 1,29,261 यूनिट्स की बिक्री की और यह आंकड़ा अक्टूबर 2024 में बेची गई 120,055 यूनिट्स की तुलना में 8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। कंपनी की रिटेल सेल भी पिछले महीने रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और अक्टूबर 2025 में यह 140,679 यूनिट्स तक पहुंच गई। पिछले साल अक्टूबर में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने 136,976 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की।
घरेलू बाजार में रेकॉर्ड बिक्रीअब आपको विस्तार से सुजुकी के मोटरसाइकल और स्कूटर की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस जापानी कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 103,454 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बेचे। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 104,940 यूनिट्स था। हालांकि, कंपनी ने एक्सपोर्ट में जबरदस्त तेजी दिखाई है। बीते अक्टूबर में 25,807 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो पिछले साल अक्टूबर की 15,115 यूनिट्स से 71 फीसदी ज्यादा है। निर्यात में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी कंपनी की वैश्विक पहुंच को दर्शाती है।
स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शनयहां बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बीते अक्टूबर 2025 में बाइक और स्कूटर की जबरदस्त बिक्री के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अक्टूबर 2025 में स्पेयर पार्ट्स की बिक्री 857 मिलियन रुपये रही, जिससे पता चलता है कि कंपनी नई गाड़ियां बेचने के साथ-साथ आफ्टर-सेल्स सर्विस में भी मजबूत स्थिति में है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के लिए अक्टूबर 2025 काफी सफल महीना साबित हुआ है, जिसने सेल्स और कस्टमर सटिस्फेक्शन, दोनों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
‘अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल’सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर दीपक मुतरेजा ने कहा कि अक्टूबर 2025 हमारी कंपनी की डेवलपमेंट जर्नी में एक अहम पड़ाव है। हमारी अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल सीधे तौर पर हमारे ब्रैंड और प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों के भरोसे का नतीजा है। 1.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की रेकॉर्ड घरेलू खुदरा बिक्री त्योहारी अवधि के दौरान मजबूत मांग को दर्शाती है। हमारा ध्यान ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और देशभर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर है।
घरेलू बाजार में रेकॉर्ड बिक्रीअब आपको विस्तार से सुजुकी के मोटरसाइकल और स्कूटर की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस जापानी कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 103,454 दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में बेचे। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 104,940 यूनिट्स था। हालांकि, कंपनी ने एक्सपोर्ट में जबरदस्त तेजी दिखाई है। बीते अक्टूबर में 25,807 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जो पिछले साल अक्टूबर की 15,115 यूनिट्स से 71 फीसदी ज्यादा है। निर्यात में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी कंपनी की वैश्विक पहुंच को दर्शाती है।
स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शनयहां बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बीते अक्टूबर 2025 में बाइक और स्कूटर की जबरदस्त बिक्री के साथ-साथ स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अक्टूबर 2025 में स्पेयर पार्ट्स की बिक्री 857 मिलियन रुपये रही, जिससे पता चलता है कि कंपनी नई गाड़ियां बेचने के साथ-साथ आफ्टर-सेल्स सर्विस में भी मजबूत स्थिति में है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के लिए अक्टूबर 2025 काफी सफल महीना साबित हुआ है, जिसने सेल्स और कस्टमर सटिस्फेक्शन, दोनों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
‘अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल’सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर दीपक मुतरेजा ने कहा कि अक्टूबर 2025 हमारी कंपनी की डेवलपमेंट जर्नी में एक अहम पड़ाव है। हमारी अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल सीधे तौर पर हमारे ब्रैंड और प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों के भरोसे का नतीजा है। 1.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की रेकॉर्ड घरेलू खुदरा बिक्री त्योहारी अवधि के दौरान मजबूत मांग को दर्शाती है। हमारा ध्यान ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और देशभर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर है।
You may also like

वो जमीन पर सोया था, बैंक वाले बाबू ने मुंह पर मूत दिया! बगल में खड़ा कुत्ता भी हरकत देखकर शर्माया

कनाडा में डिग्री ले ली, अब PR भी चाहिए? विदेशी छात्रों को इस राज्य में मिलेगा हमेशा के लिए बसने का मौका

138वां कैंटन फेयर संपन्न

भारतीय मतदाता बनने के लिए सिद्ध करनी होगी नागरिकता: राजीव रंजन सिंह

ज्योतिषी की तरह भविष्य बता रहा AI, ये 6 प्रॉम्प्ट्स डालने पर मिल रहे फ्यूचर के जवाब




