लाइव हिंदी खबर :- शुक्रवार की रात सिद्धार्थनगर में एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई| युवक की पत्नी ने 8 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था, बेटा होने की खुशी में अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार की ही रात को पार्टी के नाम पर शराब पी और घर लौटते वक्त किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और यह झगड़ा फिर मारपीट में बदल गया|
घटनास्मथल के पास ही रहने वाली एक महिला ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि झगड़े की आवाज सुनकर वह अपने घर के बाहर आई, तो उसने देखा कि दो युवक मारपीट कर रहे थे| तभी अचानक से एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे युवक के सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया| करीब 10 बार चाकू मारने के बाद पास पड़ी एक ईट को युवक ने उठाया और फिर उस युवक के सिर पर कई बार वार किये और फरार हो गया|
इस हमले के बाद युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस महिला के सामने वारदात हुई उस महिला ने अपनी आंखों देखी पूरी घटना बताई| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है| परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पहले से ही हत्या की साजिस कर रखी थी|
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वारदात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र की रात करीब 9:00 की है| घटनास्थल युवक की बहन के घर से महज 20 मीटर की दूरी पर है जहां यह घटना हुई| मृतक का नाम जहीर बताया जा रहा है| जिसकी चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी गई| पुलिस ने जहीर को लहू-लुहान अवस्था में सीएचसी शोहरतगढ़ के पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| जुलेखा नाम की महिला ने आंखों देखा हाल पुलिस को बताया था|
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर