बिहार में चुनावी माहौल अपने चरम पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रैली के जरिए महागठबंधन के समर्थन में हुंकार भरेंगे। यह राहुल गांधी की बिहार में तीसरी बड़ी जनसभा होगी। इससे पहले बुधवार को वे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर और दरभंगा में महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके हैं।
राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी 30 अक्टूबर को नालंदा और बरबीघा में दो प्रमुख सभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के जरिए वे सीधे नीतीश कुमार के गढ़ में सत्तारूढ़ गठबंधन को चुनौती देंगे। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे, लेकिन वे दो नवंबर से फिर बिहार में चुनावी अभियान की कमान संभालेंगे और महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार जारी रखेंगे। इसी बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 31 अक्टूबर को अमरपुर में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुकेश सहनी की मेगा रैलियों की तैयारी
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी आज यानी 30 अक्टूबर को करीब 10 जनसभाएं करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के अनुसार, सहनी की रैलियां मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में आयोजित की जाएंगी, जहां वे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे।
सुबह 10:35 बजे सहनी मधेपुरा के मधुराम उच्च विद्यालय मैदान (ग्वालपाड़ा) से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे 11:20 बजे आलमनगर स्थित पानी टंकी मैदान और 12:10 बजे कोठराम ढलान, जीवछ खेल मैदान (दरभंगा) में आमसभा करेंगे।
दिनभर रहेगा प्रचार का दौर
उनका अगला कार्यक्रम 12:50 बजे बरुआरा (दरभंगा) के दुर्गा मंदिर परिसर में है, जबकि 1:35 बजे वे कुम्हरौली खेल मैदान (दरभंगा) में भीड़ को संबोधित करेंगे। 2:20 बजे महंत रामदास इंटर कॉलेज, कांटा मैदान (मुजफ्फरपुर) और 3:00 बजे सरफुद्दीनपुर उच्च विद्यालय मैदान, बोचहा (मुजफ्फरपुर) में सभा करेंगे।
इसके बाद 3:35 बजे रामकृष्ण उच्च विद्यालय मैदान (मीनापुर), 4:10 बजे गांधी जानकी उच्च विद्यालय, भटौना (मड़वन) और अंत में 4:45 बजे राजकीय बुनियादी विद्यालय, केरमाडीह मैदान (कुढ़नी) में अपनी अंतिम सभा करेंगे।
रोड शो से करेंगे समापन
दिनभर की जनसभाओं के बाद मुकेश सहनी शाम को एक रोड शो भी करेंगे। यह शो मुजफ्फरपुर से रतनौली, महंत मनियारी, छितरौली, सोनवर्षा, मारीचा, पकाही और हरपुर बलरा होते हुए कुढ़नी तक जाएगा। रोड शो के समापन के बाद सहनी पटना लौटेंगे।
You may also like

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में NIA ने मांगी अमेरिका से उसके पाकिस्तान कनेक्शन की जानकारी

Amazon ने 14,000 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला बाहर! टर्मिनेशन मेल में लिखा- सिक्योरिटी तुम्हें ऑफिस से धक्के मारकर निकालेगी

धनिया: सेहत के लिए प्रकृति का एक तोहफा, जो संतुलित रखे तन और मन

Bigg Boss 19 LIVE: राशन टास्क में मचेगा तगड़ा बवाल, एक-दूसरे से भिड़ेंगे घरवाले क्या होगा अंजाम?

महिला वर्ल्ड कप: 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 150 के पार, जेमिमाह रॉड्रिग्स ने जड़ी फिफ्टी





