राजस्थान के कोटा में शनिवार को एक नीट कोचिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सबको हैरान कर दिया। मृतक छात्र ओडिशा का रहने वाला था और करीब चार महीने पहले ही नीट की तैयारी के लिए कोटा आया था। छात्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए। वहीं, पुलिस और एफएसएल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। छात्र की मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
पलंग पर अचेत हालत में मिला छात्र
पुलिस के अनुसार, ओडिशा निवासी 24 वर्षीय रोशन जवाहर नगर इलाके के हॉस्टल में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। शनिवार (25 अक्टूबर) को हॉस्टल के कमरे में रोशन को पलंग पर अचेत हालत में पाया गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवाहर नगर थाना अधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि हॉस्टल के इंचार्ज ने पुलिस को जानकारी दी। छात्र पलंग पर उल्टा लेटा हुआ था और अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर कमरे की पूरी जांच कराई।
परिजन और पोस्टमार्टम प्रक्रिया
छात्र के परिजन को घटना की जानकारी दी गई और वे कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
चचेरे भाई के साथ रहता था छात्र
पुलिस के अनुसार, रोशन अपने चचेरे भाई के साथ एक ही कमरे में रहता था। दोनों ने रात को साथ में खाना खाया और सुबह बातचीत भी हुई। चचेरे भाई कोचिंग जाने के बाद जब हॉस्टल लौटे, तो कमरे का ताला बंद था और रोशन अंदर नहीं आ रहा था। पुलिस ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला, तो छात्र पलंग पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
You may also like

इजरायल से हारने के बाद हमास का 'पुनर्जन्म' प्लान, कतर-तुर्की का समर्थन, सऊदी का साथ नहीं मिला तो फंस जाएंगे नेतन्याहू?

कंबोडिया और थाईलैंड में वर्षों से चल रहा सैन्य गतिरोध खत्म, ट्रंप की मौजूदगी में हुआ शांति समझौता

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने फेंकी सिर्फ चार गेंदें, जानिए क्या थी वजह?

केवल एक वीक सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से` बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग!!..

खंडवा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ





